Trade setup for today : 25500 से ऊपर की चाल निफ्टी के लिए खोलेगी 25650-25700 का रास्ता

Trade setup for today : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 25,300 से नीचे टूटता है तो 25,200-25,100 तक गिरावट बढ़ सकती है। हालांकि, 25500 से ऊपर की चाल निफ्टी को 25,650-25,700 के स्तर की ओर ले जा सकती है

अपडेटेड Jul 08, 2025 पर 9:11 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 7 जुलाई को बढ़कर 0.95 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.93 के स्तर पर था

Nifty Trade setup for July 8 : 7 जुलाई को कम वॉल्यूम के साथ नान-डायरेक्शनल ट्रेडिंग देखने को मिली। निफ्टी 50 सपाट बंद हुआ। बाजार की नजर भारत-अमेरिका ट्रेडडील और ट्रंप प्रशासन से मिलने वाले टैरिफ-संबंधी अपडेट पर बनी रही। निफ्टी लगभग 80 अंकों की सीमित दायरो में रहा और 25,300-25,350 के तत्काल सपोर्ट जोन से काफी ऊपर बना रहा। इसके चलते हायर हाई-हायर लो फॉर्मेशन जारी रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 25,300 से नीचे टूटता है तो 25,200-25,100 तक गिरावट बढ़ सकती है। हालांकि, 25500 से ऊपर की चाल निफ्टी को 25,650-25,700 के स्तर की ओर ले जा सकती है

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल


पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,421, 25,402 और 25,370

पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 25,484, 25,504 और 25,535

बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 57,100, 57,174 और 57,294

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 56,860, 56,786 और 56,666

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 57,566, 58,224

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 56,389, 59,096

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

मंथली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 1.04 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

25,000 की स्ट्राइक पर 70.17 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 14 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

56,000 की स्ट्राइक पर 21.12 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

इंडिया VIX

बाजार की वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडिया VIX चार दिन की गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए सोमवार को 1.99 फीसदी बढ़कर 12.56 पर पहुंचने के बावजूद निचले स्तर पर रहा,जो तेजड़ियों के लिए अच्छा संकेत है।

पुट कॉल रेशियो

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 7 जुलाई को बढ़कर 0.95 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.93 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

Indo-US trade deal : डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका भारत के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आरबीएल बैंक

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।