Trade setup for today : बाजार पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत, 24700 से नीचे जाने पर 24550 तक गिर सकता है निफ्टी

Trade setup for today : अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 24,700 (पिछले सप्ताह का निचला स्तर) के सपोर्ट को भी तोड़ देता है, तो इसके लिए अगला सपोर्ट 24,550 (20-वीक ईएमए) पर है। हालांकि, बाजार में किसी रिबाउंड के मामले में निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस जोन 24,800-25,000 है के आसपास होगा।

अपडेटेड Oct 18, 2024 पर 7:34 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 94 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला

Market Trade setup: 17 अक्टूबर को मंदड़ियों ने बाजार पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली। इसके चलते तिमाही नतीजों के मौसम के दौरान बेंचमार्क सूचकांक पिछले हफ्ते के निचले स्तर के करीब पहुंच गए। कल निफ्टी 50 इंडेक्स में 221 अंकों की तेज गिरावट आई और यह 24,750 पर आ गया। सपोर्ट ट्रेंडलाइन का टूटना और बेयरिश फ्लैग पैटर्न इस गिरावट के मुख्य कारण थे। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 24,700 (पिछले सप्ताह का निचला स्तर) के सपोर्ट को भी तोड़ देता है, तो इसके लिए अगला सपोर्ट 24,550 (20-वीक ईएमए) पर है। हालांकि, बाजार में किसी रिबाउंड के मामले में निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस जोन 24,800-25,000 है के आसपास होगा।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


Image117102024

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,721-24,650 और 24,535

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,951-25,022 और 25,137

निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। इसने लॉन्ग अपवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन के साथ-साथ बेयरिश फ्लैग पैटर्न को भी तोड़ दिया है जो बाजार में बढ़ती घबराहट संकेत है। मोमेंटम इंडीकेटर, आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) और एमएसीडी (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस) ने निगेटिव रुझान बनाए रखा है।

बैंक निफ्टी

Image217102024

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 51,754, 51,938, और 52,236

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 51,158, 50,974, और 50,676

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 51,818, 52,327

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट : 50,272, 49,274

बैंक निफ्टी ने भी डेली चार्ट पर बिरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया और औसत से बहुत कम वॉल्यूम के साथ 512 अंक गिरकर 51,289 पर आ गया। वास्तव में, लगातार छठे कारबोरी सत्र में इसका वॉल्यूम औसत से नीचे रहा। इंडेक्स 10-डे और 50-डे ईएमए दोनों से नीचे कारोबार करता दिखा। लेकिन फिर भी समापन के आधार पर 20-वीक ईएमए का बचाव किया जो आगे के अहम स्तर है।

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image317102024

वीकली बेसिस पर 24,800 की स्ट्राइक पर 1.89 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image417102024

24,700 की स्ट्राइक पर 95.24 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image517102024

बैंक निफ्टी में 52,000 की स्ट्राइक पर 28.38 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image617102024

51,000 की स्ट्राइक पर 11.15 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image717102024

इंडिया VIX

Image917102024

वोलैटिलिटी लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भी जारी रही, लेकिन निचले स्तर पर बनी रही। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 13.05 से 2.57 फीसदी बढ़कर 13.39 पर पहुंच गया।

हाई डिलिवरी ट्रेड

Image1417102024

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

6 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

Image1017102024

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 6 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

76 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

Image1117102024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 76 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

94 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

Image1217102024

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 94 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

8 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image1317102024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 8 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

पुट कॉल रेशियो

Image817102024

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 17 अक्टूबर को बढ़कर 0.88 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.74 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

Experts views: बाजार पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत, 24750 का सपोर्ट टूटने पर आ सकती है बड़ी गिरावट

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: शून्य

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: बंधन बैंक, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, जीएनएफसी, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, एलएंडटी फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, पंजाब नेशनल बैंक, आरबीएल बैंक, सेल, टाटा केमिकल्स

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: शून्य

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।