Get App

Trade setup for today : अगर निफ्टी 25300-25200 के सपोर्ट को बचाए रखने में कामयाब नहीं रहता तो नीचे की तरफ़ 25000 का स्तर मुमकिन

Trade setup for today : अगर निफ्टी 25,300-25,200 के अहम सपोर्ट ज़ोन को बचाए रखने में कामयाब नहीं रहता तो नीचे की तरफ़ 25,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि, बाजार जानकारों का कहना है की ऊपर की तरफ 25,500 का स्तर रेजिस्टेंस का काम करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 7:47 AM
Trade setup for today : अगर निफ्टी 25300-25200 के सपोर्ट को बचाए रखने में कामयाब नहीं रहता तो नीचे की तरफ़ 25000 का स्तर मुमकिन
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 10 जुलाई को बढ़कर 0.97 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.89 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Nifty Trade setup for July 11 : निफ्टी ने निर्णायक रूप से 25,400 के स्तर को तोड़ दिया है। यह लेवल पिछले छह सत्रों में लगातार सपोर्ट का काम कर रहा था। वीकली एफएंडओ एक्सपायरी के दिन 10 जुलाई को निफ्टी 121 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। एक लॉन्ग रेड कैंडल के फार्मेशन के साथ-साथ मोमेंटम इंडीकेटरों में निगेटिव क्रॉसओवर और कमजोर एमएसीडी हिस्टोग्राम ने VIX के 14 महीने से अधिक के निचले स्तर पर पहुंचने के बावजूद आगे कमजोरी आने का संकेत दिया है। अगर निफ्टी 25,300-25,200 के अहम सपोर्ट ज़ोन को बचाए रखने में कामयाब नहीं रहता तो नीचे की तरफ़ 25,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि,बाजार जानकारों का कहना है की ऊपर की तरफ 25,500 का स्तर रेजिस्टेंस का काम करेगा।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें