Trade setup for today : निफ्टी के लिए 24000 पर तत्काल सपोर्ट, 23800-24500 के दायरे में घूमता रहेगा बाजार

Trade setup for today : आगामी सत्रों में, निफ्टी को 24,000 पर तत्काल सपोर्ट मिल सकता है, उसके बाद 23,800 पर, अगला बड़ा सपोर्ट होगा। हालांकि, ऊपर की ओर 24,500 एक बड़ा रजिस्टेंस बने रहने की उम्मीद है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे पता चलता है कि इंडेक्स 23,800-24,500 की रेंज में कारोबार करता दिख सकता है।

अपडेटेड Nov 08, 2024 पर 9:17 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 91 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

Market Trade setup: कल निफ्टी अपनी तेजी को बनाए रखने में विफल रहा। इसने पिछले दिन की सारी बढ़त गंवा दी और 7 नवंबर को 24,200 से थोड़ा नीचे बंद हुआ। निफ्टी में कल करीब 1 फीसदी की गिरावट रही। ऐसे में बाजार पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए, इंडेक्स को सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर चढ़ने की जरूरत है। आगामी सत्रों में, निफ्टी को 24,000 पर तत्काल सपोर्ट मिल सकता है, उसके बाद 23,800 पर, अगला बड़ा सपोर्ट होगा। हालांकि, ऊपर की ओर 24,500 एक बड़ा रजिस्टेंस बने रहने की उम्मीद है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे पता चलता है कि इंडेक्स 23,800-24,500 की रेंज में कारोबार करता दिख सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


Image1307112024

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,170, 24,094, and 23,970

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,418, 24,494, and 24,618

बैंक निफ्टी

Image1407112024

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस: 52,254, 52,402, और 52,640

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 51,777, 51,629, और 51,390

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस: 52,828, 53,546

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 51,256, 50,270

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1507112024

मंथली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 31.36 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1607112024

23,000 की स्ट्राइक पर 43.3 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1707112024

बैंक निफ्टी में 53,000 की स्ट्राइक पर 20.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1807112024

52,000 की स्ट्राइक पर 14.28 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image1907112024

इंडिया VIX

Image2107112024

वोलैटिलिटी उच्च स्तर पर बनी रही, इंडिया VIX 0.49 प्रतिशत बढ़कर 14.94 पर पहुंच गया। तेजड़ियों को अधिक सहज महसूस कराने के लिए इसे 12-13 के आसपास निचले क्षेत्रों में आने की आवश्यकता है। तब तक, तेजड़ियों को सावधानी बरतनी चाहिए।

हाई डिलिवरी ट्रेड

Image2607112024

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

18 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

Image2207112024

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 18 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

53 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

Image2307112024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 53 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

91 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 91 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

Image2407112024

18 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image2507112024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 18 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

पुट कॉल रेशियो

Image2007112024

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 7 नवंबर को गिरकर 0.9 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.97 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: आदित्य बिड़ला फैशन और रिटेल, ग्रैन्यूल्स इंडिया

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 08, 2024 9:10 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।