Trade setup for today : बाजार का रुख पॉजिटिव, निफ्टी के लिए खुल सकते हैं 25500-25700 की ओर बढ़ने के दरवाजे
Trade setup for today : शॉर्ट टर्म में निफ्टी 24,800-25,200 के रेंज में ट्रेड कर सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि 24,800 से नीचे के निर्णायक ब्रेक से बड़ी बिकवाली आ सकती है। जबकि 25,200 से ऊपर ब्रेक से 25,500-25,700 की ओर बढ़ने के लिए दरवाजे खुल सकते हैं
Trade Setup : बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला फीयर इंडेक्स इंडिया VIX पिछले पूरे सप्ताह की गिरावट के बाद कल 19 मई को 4.86 प्रतिशत बढ़कर 17.36 के जोन पर आ गया
Nifty Trade Setup for May 20 : 19 मई को निफ्टी में कंसोलीडेशन जारी रहा। सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद निफ्टी अंत में 74 अंक नीचे बंद हुआ। इसके बावजूद, हायर टॉप्स और बॉटम के जारी रहने से यह संकेत मिलता है कि बाजार का रुझान बुल्स के लिए अनुकूल बना हुआ है। हालांकि,एक दम निकट अवधि में, कंसोलीडेशन और मामूली कमजोरी से इनकार नहीं किया जा सकता है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 24,800-25,200 के रेंज में ट्रेड कर सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि 24,800 से नीचे के निर्णायक ब्रेक से बड़ी बिकवाली आ सकती है। जबकि 25,200 से ऊपर ब्रेक से 25,500-25,700 की ओर बढ़ने के लिए दरवाजे खुल सकते हैं।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,919, 24,885 और 24,829
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,031, 25,065 और 25,121
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 55,623, 55,718 और 55,870
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 55,319, 55,224 और 55,072
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 56,314, 58,658
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 54,136, 52,894
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.1 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
24,000 की स्ट्राइक पर 64.92 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 55,500 की स्ट्राइक पर 12.79 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
55,000 की स्ट्राइक पर 20.25 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला फीयर इंडेक्स इंडिया VIX पिछले पूरे सप्ताह की गिरावट के बाद कल 19 मई को 4.86 प्रतिशत बढ़कर 17.36 के जोन पर आ गया। यह बाजार में बुल्स के लिए थोड़ा सतर्क रुख का संकेत है।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 19 मई को गिरकर 0.82 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.97 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक : कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक : हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस, टीटागढ़ रेल सिस्टम
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक : कोई नहीं
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।