Market today : 25150 का सपोर्ट के कायम रहने तक निफ्टी में 25700 तक जाने की संभावना कायम, नीचे की तरफ 25000-24900 के लेवल पर रहे नजर
Trade setup for today : अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 25,150 के सपोर्ट लेवल को बनाए रखता है तो तेजड़िए इंडेक्स को 25,450-25,500 और उसके बाद 25,700 तक ले जा सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निचले स्तर पर, 25,000-24,900 के लेवल पर नज़र रखनी होगी
Trade Setup : वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX, 22 सितंबर को 5.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10.56 पर पहुंच गया। कल यह 10-डे EMA को पार कर गया और 20-डे EMA के बहुत करीब आ गया है,जिससे तेज़ड़ियों को परेशानी हो सकती है
Market Trade setup : कल निफ्टी में 0.50 फीसदी की गिरावट आई। 22 सितंबर को इसमें लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। हालांकि,यह 23 सितंबर की वीकली एफएंडओ एक्सपायरी से पहले इंट्राडे में 25,150 के ब्रेकआउट जोन को बचाने में कामयाब रहा,जो 10-डे ईएमए के पास ही स्थित है। कुल मिलाकर बाजार का रुझान तेजी के पक्ष में बना हुआ है, क्योंकि निकट की अवधि में कंसोलीडेशन और रेंजबाउंड ट्रेड की उम्मीदों के बावजूद इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से काफी ऊपर बना हुआ है।
ऐसे में अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 25,150 के सपोर्ट लेवल को बनाए रखता है तो तेजड़िए इंडेक्स को 25,450-25,500 और उसके बाद 25,700 तक ले जा सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निचले स्तर पर, 25,000-24,900 के लेवल पर नज़र रखनी होगी।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,159, 25,117 और 25,048
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,297, 25,340 और 25,409
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 55,561, 55,668 और 55,840
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 55,217, 55,110 और 54,938
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 55,595, 56,075
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 54,392, 53,392
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 25,500 की स्ट्राइक पर 2.28 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
25,200 की स्ट्राइक पर 1.35 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 15.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
55,000 की स्ट्राइक पर 14.63 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX, 22 सितंबर को 5.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10.56 पर पहुंच गया। कल यह 10-डे EMA को पार कर गया और 20-डे EMA के बहुत करीब आ गया है,जिससे तेज़ड़ियों को परेशानी हो सकती है। हालांकि, कुल मिलाकर, VIX अभी भी निचले क्षेत्रों के पास बना हुआ है।
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 22 सितंबर को गिरकर 0.72 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.94 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक : RBL Bank
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक : HFCL, Sammaan Capital
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक : Angel One
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।