Trade setup for today : 200-Day EMA से नीचे गिरने पर 23200 तक टूट सकता है निफ्टी, इन आंकड़ों पर रहे नजर

Nifty Trade setup : वर्तमान मंदी की भावना को देखते हुए लगता है कि अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 200-डे ईएमए से नीचे चला जाता है तो 23,200 (जो 50-वीक ईएमए के साथ मेल खाता है) अगला अहम स्तर होगा जिस पर नज़र रखनी होगी

अपडेटेड Nov 18, 2024 पर 8:29 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 14 नवंबर को बढ़कर 0.88 पर रहा जो पिछले कारोबारी दिन 0.70 के स्तर पर था। 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Market Trade setup: उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद निफ्टी 50 इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ और 14 नवंबर को 200-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से थोड़ा नीचे 23,542 पर बंद हुआ। बाजार में लगातार छठे सत्र में गिरावट देखने को मिली थी। वीकली बेसिस पर भी निफ्टी में 2.55 फीसदी की कमजोरी रही थी। वर्तमान मंदी की भावना को देखते हुए लगता है कि अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 200-डे ईएमए से नीचे चला जाता है तो 23,200 (जो 50-वीक ईएमए के साथ मेल खाता है) अगला अहम स्तर होगा जिस पर नज़र रखनी होगी। बाजार जानकारों का कहना है कि रिवर्सल की स्थिति में, निफ्टी को 23,600-23,800 के जोन में रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


Image116112024

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 23,638, 23,683 और 23,756

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 23,491, 23,446 और 23,373

बैंक निफ्टी

Image216112024

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस: 50,465, 50,612 और 50,849

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 49,989, 49,842 और 49,605

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस: 50,980, 51,651

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 49,273, 47,877

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image316112024

वीकली बेसिस पर 23,600 की स्ट्राइक पर 1.04 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image416112024

23,500 की स्ट्राइक पर 2.6 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image516112024

बैंक निफ्टी में 52,000 की स्ट्राइक पर 17.86 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image616112024

49,500 की स्ट्राइक पर 18.04 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image716112024

इंडिया VIX

Image916112024

पिछले कुछ दिनों का तेजी के बाद वोलैटिलिटी में कमी आई है, लेकिन वोलैटिलिटी का उच्च स्तर तेजड़ियों के लिए सावधानी का संकेत है। इंडिया VIX (फीयर इंडेक्स) 15.44 से 4.28 फीसदी गिरकर 14.78 पर आ गया।

हाई डिलिवरी ट्रेड

Image1416112024

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

38 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

Image1016112024

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 38 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

44 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

Image1116112024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 44 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

45 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

Image1216112024

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 45 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

54 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image1316112024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 54 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

पुट कॉल रेशियो

Image816112024

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 14 नवंबर को बढ़कर 0.88 पर रहा जो पिछले कारोबारी दिन 0.70 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं।

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आरती इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, जीएनएफसी, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर।

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 18, 2024 8:05 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।