Trade setup for today : 22500 को पार करने पर ही आएगी नई तेजी, निफ्टी के लिए 22,300 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट

Trade setup: हाई डिलीवरी प्रतिशत से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। श्री सीमेंट, इप्का लेबोरेटरीज, जुबिलेंट फूडवर्क्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और डाबर इंडिया जैसे एफएंडओ शेयरों में कल 3 अप्रैल को सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने को मिली

अपडेटेड Apr 04, 2024 पर 7:14 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 47,679 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 47,772 और 47,924 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 47,375 फिर 47,282 और 47,130 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है

Trade setup: पिछले तीन कारोबारी सत्रों से बाजार एक सीमित दायरे में कंसोलीडेट होता रहा। वर्तमान हफ्ते की शुरुआत में निफ्टी के नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद कंसोलीडेशन का दौर गहरा गया। ऐसे में बाजार जानकारों को लगता है कि अब जब तक आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी निर्णायक रूप से 22,500 को पार नहीं कर लेता तब तक 22,300 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। बाजार जानकारों के मुताबिक अब निफ्टी के लिए 22500 से ऊपर जाने पर 22,700-22,800 पर अगले बड़े रजिस्टेंस दिख रहे हैं।

3 अप्रैल को सेंसेक्स-निफ्टी कंसोलीडेशन के बाद मामूली गिरावट पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 27 अंक गिरकर 73,877 पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 19 अंक गिरकर 22,435 पर बंद हुए। डेली चार्ट पर निफ्टी ने अपर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। लेकिन कुल मिलाकर, इंडेक्स अभी भी सभी अमह मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।


Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,501 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 22,542 और 22,609 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 22,367 फिर 22,326 और 22,260 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा कायम, मैन्युफैक्चरिंग थीम बहुत अच्छी, सीमेंट, इंफ्रा और रियल्टी में नजर आ रहा दम: नीलेश शाह

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 47,679 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 47,772 और 47,924 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 47,375 फिर 47,282 और 47,130 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 22,500 की स्ट्राइक पर 1.25 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 22,800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 45.23 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 23,200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

22,000 की स्ट्राइक पर 1.09 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 22,000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 41.62 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलीवरी प्रतिशत वाले स्टॉक

हाई डिलीवरी प्रतिशत से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। Shree Cement, Ipca Laboratories, Jubilant Foodworks, SBI Life Insurance Company और Dabur India जैसे एफएंडओ शेयरों में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने को मिली।

50 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 50 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Laurus Labs, AU Small Finance Bank, NTPC, National Aluminium Company और Can Fin Homes के नाम शामिल हैं।

29 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 29 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Dixon Technologies, Cholamandalam Investment & Finance, Vedanta, Adani Ports, और Sun Pharmaceutical Industries के नाम शामिल हैं।

69 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 69 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Nestle India, Kotak Mahindra Bank, DLF, Deepak Nitrite और Godrej Properties के नाम शामिल हैं।

38 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 38 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Hindustan Copper, Petronet LNG, Mahindra & Mahindra, L&T Finance Holdings और ONGC के नाम शामिल हैं।

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 3 अप्रैल को गिरकर 0.95 के स्तर पर रहा जो पिछले सत्र में 1.00 के स्तर पर था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।