Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: 17700 की स्ट्राइक पर 92.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 28.63 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। 17000 की स्ट्राइक पर 89.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

अपडेटेड Apr 05, 2023 पर 6:49 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 40613 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 40537 और 40414 पर स्थित हैं

Trade setup: 3 अप्रैल को बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली। बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो और फार्मा शेयरों में से बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला था। सेंसेक्स 115 अंकों की बढ़त के साथ 59106 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 38 अंकों की तेजी लेकर 17398 के स्तर पर बंद हुआ था। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था। बाजार में वोलैटिलिटी भी थोड़ी कम हुई थी। फीयर इंडेक्स India VIX 2.7 फीसदी घटकर 12.59 के स्तर पर आ गया था।

एलकेपी सिक्योरिटीज (LKP Securities) के रुपक डे का कहना है कि अब जब तक निफ्टी 17200 के सपोर्ट लोवल के ऊपर बना रहता है तब तक बाजार में तेजी कायम रहने की संभावना है। ऊपर की तरफ इसके लिए 17,500 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी ये बाधा तोड़ देता है तो फिर इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।


Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17336 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17308 और 17264 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17424 फिर 17451 और 17495 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 40613 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 40537 और 40414 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 40858 फिर 40934 और 41057 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

17700 की स्ट्राइक पर 92.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 28.63 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 89.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17400 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 26.41 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 16500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Dabur India, ICICI Lombard General Insurance Company, SRF, Petronet LNG और Britannia Industries के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

स्टॉक मार्केट में कमाई के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे सेक्टर्स के लीडिंग स्टॉक्स पर लगाएं दांव: प्रशांत शाह

77 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 77 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Balrampur Chini Mills, Bajaj Auto, ONGC, GMR Airports Infrastructure और Maruti Suzuki India के नाम शामिल हैं।

18 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 18 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Adani Enterprises, Adani Ports, ABB India, IndiaMART InterMESH और AU Small Finance Bank के नाम शामिल हैं।

40 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 40 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Mahanagar Gas, Deepak Nitrite, Hindustan Aeronautics, Apollo Hospitals और BHEL के नाम शामिल हैं।

54 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 54 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Coal India, Whirlpool, Eicher Motors, Birlasoft और Indian Energy Exchange के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

3 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 321.93 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 328.24 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

5 अप्रैल को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।