Credit Cards

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

18000 की स्ट्राइक पर 89.67 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो फरवरी सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 30.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली

अपडेटेड Feb 07, 2023 पर 7:41 AM
Story continues below Advertisement
6 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1218.14 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1203.09 करोड़ रुपए की खरीदारी की

6 फरवरी को बाजार पिछले दिन की बढ़त का कुछ हिस्सा गवांकर करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ। 8 फरवरी को आने वाले मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी के फैसले के पहले बाजार सतर्क नजर आया। ग्लोबल बाजार के कमजोर नतीजों ने भी मार्केट सेंटीमेंट पर अपना असर डाला। सेंसेक्स 335 अंकों की गिरावट के साथ 60507 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 89 अंकों की कमजोरी के साथ 17,765 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार में कल भी भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ इनसाइड बार और बियरिश पैटर्न बनाया था। ये बाजार में गिरावट पर आने वाली खरीदारी का संकेत है। लेकिन कल एक हायर लो फॉर्मेशन भी देखने को मिला था।

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी लोअर टॉप्स बनाता दिख रहा है,जो तेजी के सुस्त पड़ने के संकेत है। हालांकि बुल्स 17650 का सपोर्ट बचाने में कामयाब हो सकते हैं। आगे बाजार का ट्रेंड साइडवेज रह सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17650-17400 के रेंज में सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ 17950-18000 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है।


कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट की चाल दिग्गजों की तुलना में उल्टी नजर आ रही थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.50 फीसदी की तेजी लेकर क्लोज हुआ था।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17714 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17685 और 17637 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17810 फिर 17840 और 17888 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 41276 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 41167 और 40990 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 41630 फिर 41740 और 41917 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 89.67 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो फरवरी सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 30.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 60.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो फरवरी सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 13.1 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 16900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें NTPC, Bata India, PVR, Hindustan Unilever और UltraTech Cementके नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

72 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 72 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Navin Fluorine International, Alkem Laboratories, City Union Bank, Zydus Life Sciences, और Info Edge India के नाम शामिल हैं।

बजट में कैपेक्स में बढ़त नहीं बल्कि गिरावट हुई है, सरकार को उठाना होगा बड़ा बोझ: बर्नस्टीन के वेणुगोपाल गैरे

22 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 22 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Manappuram Finance, Shree Cements, Titan Company, State Bank of India और Axis Bank के नाम शामिल हैं।

48 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 48 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें InterGlobe Aviation, Escorts, Divis Laboratories, Tata Steel और LIC Housing Finance के नाम शामिल हैं।

50 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 50 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Adani Ports and Special Economic Zone, Crompton Greaves Consumer Electricals, HDFC AMC, Aarti Industries और Birlasoft के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

6 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1218.14 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1203.09 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

7 फरवरी को NSE पर सिर्फ 1 स्टॉक Adani Ports F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

07 फरवरी को आने वाले नतीजे

आज यानी 07 फरवरी को Bharti Airtel, Hero MotoCorp, Ambuja Cements, Adani Ports and Special Economic Zone, Adani Green Energy, NDTV, Aditya Birla Fashion and Retail, Astral, Barbeque-Nation Hospitality, Bharat Dynamics, Computer Age Management Services, Deepak Nitrite, Gujarat Fluorochemicals, GSK Pharma, Kalyan Jewellers India, Motherson Sumi Wiring India, Navin Fluorine International, NHPC, Phoenix Mills, Ramco Cements, Rashtriya Chemicals & Fertilizers, Sobha, Thermax और Wonderla Holidays के दिसंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sunil Matkar

Sunil Matkar

First Published: Feb 07, 2023 7:41 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।