Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि Niftyका शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर दिख रहा है। शॉर्ट टर्म में बाजार में और गिरावट देखने को मिल सकती है। इस समय निफ्टी 17400-17300 के अहम सपोर्ट जोन के करीब दिख रहा है। ऐसे में इसमें निचले स्तरों से एक अपसाइड बाउंस की संभावना बन रही है
Trade setup:22 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 579.82 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 371.56 करोड़ रुपए की खरीदारी की
Trade setup:22 फरवरी को बाजार पर मंदड़ियों का दबदबा रहा। FOMC मिनट्स और पश्चिमी देशों को रूस की एक और न्यूक्लियर वार्निंग के बाद बाजर 1.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 928 अंक गिरकर 59,745 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 272 अंक टूटकर 17554 के स्तर पर बंद हुआ। फरवरी डेरीवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी के पहले कल के कारोबार में निफ्टी डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बनाता दिखा।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि कल के कारोबार में गैप-डाउन ओपनिंग के साथ डेली चार्ट पर एक लांग बीयर कैंडल बनता दिखा। टेक्निकल नजरिए से देखें तो इस पैटर्न से मार्केट में डाउनसाइड मोंमेंटम के मजबूत होने के संकेत मिलते हैं। हालकी कमजोरी ने शॉर्ट टर्म अपट्रेंड को डाउनसाइड अपट्रेंड में बदल दिया है।
निफ्टी कल लगातार चौथे कारोबारी दिन लोअर हाईज लोअर लोज बनाता दिखा और 17592 के स्तर पर स्थित 200-day EMA (exponential moving average)के नीचे बंद हुआ। इसके पहले बाजार में इस मूविंग एवरेज सपोर्ट के टूटने को बाद अच्छा अपसाइड बाउंस देखने को मिला है। ये EMA अब से पहले कई बार दोनों तरफ के मूव के लिए एक बड़े रिवर्सल प्वाइंट के रूप में काम कर चुका है।
नागराज शेट्टी का कहना है कि Nifty का शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर दिख रहा है। शॉर्ट टर्म में बाजार में और गिरावट देखने को मिल सकती है। इस समय निफ्टी 17400-17300 के अहम सपोर्ट जोन के करीब दिख रहा है। ऐसे में इसमें निचले स्तरों से एक अपसाइड बाउंस की संभावना बन रही है।
22 फरवरी यानी कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे- मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स दोनों 1.1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए थे।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17526 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17469 और 17376 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17712 फिर 17769 और 17862 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39901 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 39752 और 39511पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 40382 फिर 40531 और 40772 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
मासिक आधार पर 18000 की स्ट्राइक पर 1.52 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.03 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
मासिक आधार पर 17500 की स्ट्राइक पर 85.71 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17400 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 27.82 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Infosys, Container Corporation of India, Power Grid Corporation of India, Colgate Palmolive और HDFC के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
10 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 10 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Syngene International, GAIL, Persistent Systems, Samvardhana Motherson International और Glenmark Pharma के नाम शामिल हैं।
104 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 104 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Torrent Power, JK Cement, MCX India, Ramco Cements और Polycab India के नाम शामिल हैं।
63 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 63 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Sun TV Network, Jubilant Foodworks, Bharat Electronics, Container Corporation of India, और Navin Fluorine International के नाम शामिल हैं।
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 16 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Voltas, Alkem Laboratories, Bajaj Auto, Ipca Laboratories और Cummins India के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
22 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 579.82 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 371.56 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
23 फरवरी को NSE पर सिर्फ एक स्टॉक Vodafone India F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
बल्क डील
Delhivery:इंटरनेट फंड III पीटीई लिमिटेड ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से लॉजिस्टिक्स कंपनी Delhivery में 1.23 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर 335.06 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे हैं। इन शेयरों की कीमत 414.2 करोड़ रुपए है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।