Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

17900 की स्ट्राइक पर 66.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जनवरी सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17800 पर सबसे ज्यादा 52.8 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है

अपडेटेड Jan 17, 2023 पर 7:11 AM
Story continues below Advertisement
16 जनवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 750.59 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 685.96 करोड़ रुपए की खरीदारी की

16 जनवरी को शुरू हुए हफ्ते में बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। कल के कारोबार में बाजार अपनी शुरुआती बढ़त कायम रखने में कामयाब नहीं रहा और लगभग पूरे दिन लाल निशान में कारोबार करता रहा। मेटल, प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटो स्टॉक्स में आई बिकवाली के चलते बाजार 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। BSE Sensex 168 अंक गिरकर 60093 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं Nifty50 इंडेक्स 62 अंक गिरकर 17895 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया जो कुछ हद तक डार्क क्लाउड कवर जैसा पैटर्न बना रहा था। ये बाजार में मंदी का दबाव बनने का संकेत है।

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि कल के कारोबार में निफ्टी 18000 के ऊपर टिके रहने में कामयाब नहीं रहा और 17900 के आसपास बंद होने के पहले काफी नीचे फिसलता दिखा। डेली चार्ट पर निफ्टी ने कल डार्क क्लाउड कवर जैसा पैटर्न बनाया। ये नीयर टर्म में बाजार में कमजोरी कायम रहने का संकेत हैं। अब निफ्टी के लिए 17850-17750 पर सपोर्ट दिख रहा है। 17750 के नीचे फिसलने पर निफ्टी में और गिरावट आ सकती है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 18000–18100 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।


16 जनवरी के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी हफ्ते की निगेटिव शुरुआत देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 इंडेक्स 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 इंडेक्स 0.07 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ था।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17858 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17812 और 17737 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18008 फिर 18054 और 18129 पर इसको रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42069 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 41916 और 41668 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 42564 फिर 42718 और 42966 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 1.01 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जनवरी सीरीज में अहम रेजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17900 पर सबसे ज्यादा 82.64 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18100 की स्ट्राइक पर 80.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

18000 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 49.83 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18100 पर भी 41.6 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

18700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18800 और फिर 17600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

17900 की स्ट्राइक पर 66.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जनवरी सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17800 पर सबसे ज्यादा 52.8 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 46.93 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

17600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 9.39 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17500 पर भी 8.79 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17400 पर 8.11 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17900 और फिर 17800की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

सभी लार्ज-कैप ब्लूचिप स्टॉक 27 जनवरी 2023 से T+1 सेटलमेंट साइकिल में हो जाएंगे शिफ्ट, मार्केट में बढ़ेगी लिक्विडिटी

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें HDFC AMC, Ipca Laboratories, Kotak Mahindra Bank, Colgate Palmolive, और Power Grid Corporation of Indiaके नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

16 जनवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 750.59 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 685.96 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

17 जनवरी को NSE पर 3 स्टॉक L&T Finance Holdings,Indiabulls Housing Finance और GNFCF &O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

22 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 22 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें including L&T Finance Holdings, Manappuram Finance, Federal Bank, Punjab National Bank और Coforge के नाम शामिल हैं।

52 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 52 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें InterGlobe Aviation, Tata Steel, Persistent Systems, Cummins India और SBI Life Insurance Company के नाम शामिल हैं।

82 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें PVR, LTIMindtree, SBI Card, Dixon Technologies और Aarti Industries के नाम शामिल हैं।

38 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Infosys, Power Grid Corporation of India, HCL Technologies, Tech Mahindra और Dabur India के नाम शामिल हैं।

17 जनवरी को आएंगे इन कंपनियों के नतीजे

17 जनवरी को Bank of India, ICICI Lombard General Insurance Company, ICICI Prudential Life Insurance Company, Delta Corp, Eris Lifesciences, Hathway Cable & Datacom, Mastek, Metro Brands, Network18 Media & Investments, TV18 Broadcast, Newgen Software Technologies, Shalby, Tata Investment Corporation और Tata Metaliks के दिसंबर तिमाही के नतीजे आएंगे।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 17, 2023 7:11 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।