Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19258 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19232 और 19190 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19343 फिर 19369 और 19411 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44951और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44840 और 44660 पर स्थित हैं
Trade setup:03 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1995.92 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 337.80 करोड़ रुपए की बिकवाली की
Trade setup: 3 जुलाई को बाजार मजबूती कायम रही। बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दिन-ब-दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। कल की रैली को बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं, एफएमसीजी, मेटल और तेल और गैस शेयरों का सपोर्ट हासिल था। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 486 अंक चढ़कर 65205 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 134 अंक उछलकर 19322.5 पर पहुंच गया था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। ब्रॉडर मार्केट में भी लगातार पांचवें सत्र में तेजी रही थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.25 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.23 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि हालांकि निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई पर है, फिर भी ऊपरी स्तरों पर किसी उलटफेर का कोई संकेत नहीं है। निफ्टी के लिए 19500 के आसपास पहला और फिर 19800 के स्तर पर अगला बड़ा रजिस्टेंस है। वहीं नीचे की तरफ 19,200 पर सपोर्ट है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19258 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19232 और 19190 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19343 फिर 19369 और 19411 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44951और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44840 और 44660 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 45311 फिर 45422 और 45602 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 19500 की स्ट्राइक पर 1.01 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 32.67 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
19300 की स्ट्राइक पर 94.11 कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 83.12 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें SRF, GAIL India, Bharti Airtel, Crompton Greaves Consumer Electricals, और Pidilite Industries के नाम शामिल हैं।
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 56 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Indian Oil Corporation, Hindustan Petroleum Corporation, RBL Bank, Mahanagar Gasऔर M&M Financial Services के नाम शामिल हैं।
34 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 34 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Bata India, MRF, Polycab India, Alkem Laboratories और Metropolis Healthcare के नाम शामिल हैं।
61 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 61 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Persistent Systems, Bandhan Bank, JK Cement, Atul और Divis Laboratories के नाम शामिल हैं।
36 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 36 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें HDFC, Indiabulls Housing Finance, Eicher Motors, State Bank of India और ICICI Prudential Life Insurance Company के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
03 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1995.92 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 337.80 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
04 जुलाई को NSE पर 1 स्टॉक Indiabulls Housing Finance F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।