Trade setup for today : जुलाई सीरीज में निफ्टी के 24500 तक पहुंचने की संभावना, 23871-23805 पर सपोर्ट

Trade setup: तेजी के रुझान को देखते हुए सूचकांक के जुलाई सीरीज में 24,500 तक पहुंचने की संभावना दिख रही है। लेकिन इसके लिए निफ्टी को 24,000-23,800 को जोन में टिके रहना होगा। 24,000 की स्ट्राइक पर अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

अपडेटेड Jun 28, 2024 पर 8:23 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : निफ्टी पुट कॉल रेशियो इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 27 जून को बढ़कर 1.49 के स्तर पर रहा जो पिछले सत्र में 1.31 के स्तर पर था

Trade setup : 27 जून को बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया। निफ्टी ने कल बैंक निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया और पहली बार 24,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ। हालांकि मिड और स्मॉलकैप में सुस्ती जारी रही। निफ्टी 50 लगातार चौथे करोबारी सत्र में एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का फॉर्मेशन करते हुए 176 अंक चढ़कर 24,045 पर पहुंच बंद हुए। इस तेजी के रुझान को देखते हुए सूचकांक के जुलाई सीरीज में 24,500 तक पहुंचने की संभावना दिख रही है। लेकिन इसके लिए निफ्टी को 24,000-23,800 को जोन में टिके रहना होगा। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिन से आज आपको मुनाफे के सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

Image127062024


पिवट प्वाइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 24,087-24,153 और 24,261

पिवट प्वाइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 23,871-23,805 और 23,697

बैंक निफ्टी

Image227062024

पिवट प्वाइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस: 53,084-53,212 और 53,419

पिवट प्वाइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 52,670-52,542 और 52,335

फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस: 53,235-54,250

फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 51,501-50,466

वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX

Image927062024

कल क्लोजिंग पर वोलैटिलिटी 14 अंक के आसपास रही, हालांकि इंट्राडे में यह 200-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के करीब पहुंच गया। इससे तेजड़ियों को कुछ रहात मिली। कल फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 14.05 के स्तर से 0.77 फीसदी बढ़कर 14.15 पर पहुंच गया।

कॉल ऑप्शन डेटा

Image327062024

मंथली बेसिस पर 24,100 की स्ट्राइक पर अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

पुट ऑप्शन डेटा

Image427062024

24,000 की स्ट्राइक पर अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

FII और DII आंकड़े

Image727062024

हाई डिलीवरी प्रतिशत वाले स्टॉक

हाई डिलीवरी प्रतिशत से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। नीचे तालिका में इनकी विवरण दिया गया है -

Image1527062024

10 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

Image1127062024

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 10 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

60 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

Image1227062024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 60 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली।

22 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 22 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

Image1327062024

Market outlook : रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ बाजार, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

92 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image1427062024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 92 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

रोलओवर

Image1027062024

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें एक्सपायरी के दिन सबसे ज्यादा रोलओवर देखने को मिला।

पुट कॉल रेशियो

Image827062024

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 27 जून को बढ़कर 1.49 के स्तर पर रहा जो पिछले सत्र में 1.31 के स्तर पर था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल किए गए स्टॉक: शून्य

एफएंडओ प्रतिबंध में बरकरार रखे गए स्टॉक: शून्य

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: शून्य

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।