Stock market : एक्सपायरी वाले दिन सेंसेक्स में 570 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। वहीं, निफ्टी 24,000 से ऊपर बंद हुआ है। आज आईटी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। भारतीय बेंचमार्क सूचकांक 27 जून को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। निफ्टी आज पहली बार 24,000 के पार जाता दिखा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 568.93 अंक या 0.72 फीसदी बढ़कर 79,243.18 पर और निफ्टी 175.70 अंक या 0.74 फीसदी की तेजी लेकर 24,044.50 पर बंद हुआ। लगभग 1128 शेयरों में तेजी आई, 2240 शेयरों में गिरावट आई और 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एलटीआईमाइंडट्री, विप्रो और एनटीपीसी आज के टॉप गेनर रहे। जबकि श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो और डिविस लैब निफ्टी के टॉप लूजर रहे। सेक्टरों में आईटी और पावर इंडेक्स में 1.7 फीसदी की तेजी आई, जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट रहा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
28 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय इक्विटी मार्केट में आज मंथली एक्सपायरी वाले दिन की शुरुआत मज़बूती के साथ हुई और इसने अपनी तेजी को कायम रखा। बैंकिंग काउंटर लगातार तेजी में रहे लेकिन मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में अचानक गिरावट ने इंडेक्स को नीचे खींच लिया। हालांकि, आईटी काउंटर बचाव में सामने आए और निफ्टी को 24,000 की मनोवैज्ञानिक बाधा को पार करने में मदद की। 175.70 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी आज 24,044.50 पर बंद हुआ।
आज एक बार फिर मिड और स्मॉलकैप ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से कमजोर प्रदर्शन किया। डेली चार्ट पर निफ्टी ने लगातार चौथी मजबूत बुलिश कैंडल बनाई है जो एक ओवरस्ट्रेच्ड अपमूव का संकेत है। इस समय गिरावट पर खरीदारी सबसे बेहतर रणनीति होगी। अब निफ्टी के लिए 24,240 पर तत्काल रजिस्टेंस है। जबकि 23800 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।
प्रभुदास लीलाधर के विक्रम कासट का कहना है कि अंडरकरंट का महत्व तभी पता चलता है जब धाराएं बदल जाती हैं। इंडेक्स हैवीवेट्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन छोटे-मझोले शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है। ट्रेडर्स को सतर्क रहने और चुनिंदा शेयरों पर फोकस करने की सलाह होगी। आईटी शेयरों में तेजी कायम रह सकती है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी इंडेक्स में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। यह 52,700 पर सपोर्ट और 53,100 पर रजिस्टेंस के साथ एक बड़े दायरे में कारोबार करता दिखा। 53,400/53,700 के लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए इंडेक्स को मजबूती के साथ 53,000 से ऊपर टिके रहना होगा। हालांकि, बैंक निफ्टी ओवरबॉट जोन में ट्रेड कर रहा है। ऐसे में अगर ये 53,000 से ऊपर टिके रहने में विफल रहता है तो फिर इसमे 52,500/52,000 के स्तर की ओर गिरावट देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।