Stock Crash: तिमाही नतीजे आते ही शेयर धड़ाम, 10% टूटा भाव, लगा लोअर सर्किट

Blue Jet Healthcare Shares: ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयरों में आज 4 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 10 प्रतिशत टूटकर अपनी लोअर सर्किट सीमा पर पहुंच गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है

अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 4:17 PM
Story continues below Advertisement
Blue Jet Healthcare की शेयर बाजार में लिस्टिंग साल 2023 में हुई थी

Blue Jet Healthcare Shares: ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयरों में आज 4 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 10 प्रतिशत टूटकर अपनी लोअर सर्किट सीमा पर पहुंच गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है।

सितंबर तिमाही के दौरान ब्लू जेट हेल्थकेयर के मुनाफे और रेवेन्यू दोनों में तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल से 10.8 फीसदी घटकर 52 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 58.3 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 20.6 फीसदी घटकर 165.4 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 208.2 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 21 फीसदी घटकर 55 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 69.4 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका EBITDA मार्जिन मामूली रूप से घटकर 33.1% रह गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 33.3% रहा था।


कंपनी का बिजनेस मॉडल

Blue Jet Healthcare की शेयर बाजार में लिस्टिंग साल 2023 में हुई थी। यह एक स्पेशल्टी फार्मास्यूटिकल और हेल्थकेयर इंग्रेडिएंट्स कंपनी है। कंपनी का मुख्य फोकस कॉन्ट्रास्ट मीडिया, हाई-इंटेंसिटी स्वीटनर्स और रेगुलेटेड मार्केट्स के लिए एडवांस्ड इंग्रेडिएंट्स पर है। हालांकि कंपनी के उत्पाद कुछ खास मार्केट सेगमेंट में आते हैं, लेकिन हालिया तिमाही में कमजोर डिमांड और लागत दबाव ने इसके वित्तीय प्रदर्शन को प्रभावित किया।

शेयरों में भारी गिरावट

कमजोर नतीजों के बाद निवेशकों ने ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयरों में मंगलवार को जोरदार बिकवाली की। कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर 10 फीसदी टूटकर 606.65 रुपये के स्तप पर बंद हुए। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में महज 5 फीसदी की मामूली तेजी आई है।

यह भी पढ़ें- Share Market Crash: निवेशकों के ₹2.7 लाख करोड़ स्वाहा! सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 25,600 के नीचे

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।