देश में एयरपोर्ट निजीकरण का तीसरा चरण जल्द, 11 एयरपोर्ट्स के लिए मंगाई जा सकती है बोली

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बड़े के साथ छोटे एयरपोर्ट्स को भी पैकेज संभव है। इसमें भुवनेश्वर, इंदौर और रायपुर एयरपोर्ट्स शामिल हो सकते हैं। इसके सलावा त्रिचि, अमृतसर, वाराणसी, कुशीनगर, गया, हुबली, औरंगाबाद जैसे छोटे एयरपोर्ट भी शामिल हो सकते हैं

अपडेटेड Jun 27, 2024 पर 3:15 PM
Story continues below Advertisement
बंगलुरु और हैदराबाद एयरपोर्ट्स का निजीकरण भी संभव है। इन दोनों एयरपोर्ट्स में AAI की हिस्सेदारी बेची जा सकती है

देश में एयरपोर्ट निजीकरण का तीसरा चरण जल्द शुरू हो सकता है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 11 एयरपोर्ट्स के लिए जल्द ही बोली मंगाई जा सकती है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल जानकारी देते हुए सीएनबीसी -आवाज संवाददाता रोहन सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट निजीकरण के जल्द शुरू होने वाले तीसरे चरण के दौरान 11 एयरपोर्ट्स के लिए बोली मंगाई जा सकती है। इसमें बंगलुरु और हैदराबाद एयरपोर्ट्स का निजीकरण भी संभव है। इन दोनों एयरपोर्ट्स में AAI की हिस्सेदारी बेची जा सकती है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बड़े के साथ छोटे एयरपोर्ट्स को भी पैकेज संभव है। इसमें भुवनेश्वर, इंदौर और रायपुर एयरपोर्ट्स शामिल हो सकते हैं। इसके सलावा त्रिचि, अमृतसर, वाराणसी, कुशीनगर, गया, हुबली, औरंगाबाद जैसे छोटे एयरपोर्ट भी शामिल हो सकते हैं। कुछ ही दिनों में ये प्रस्ताव कैबिनेट के सामने रखा जा सकता है।

इस खबर की असर GMR Airports, Adani Ports और IRB Infra जैसे शेयरों पर देखने को मिल सकता है। फिलहाल GMR Airports 0.46 फीसदी की कमजोरी के साथ 97.83 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका हाई 101.25 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 101.20 रुपए और 52 वीक लो 41.29 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 58,959.11 रुपए है।


मोबाइल पर बात करना जल्द हो सकता है महंगा, जुलाई से 15 से 20% तक बढ़ सकती हैं दरें

Adani Ports की बात करें तो फिलहाल ये शेयर 8 रुपए यानी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 1475 रुपए के आसपास दिख रहा है। स्टॉक का दिन का हाई 1,477 रुपए और 52 वीक हाई 1,621.40 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 4,586,710 शेयरों के आसपास दिख रहा है। 1 हफ्ते में इस शेयर में 0.58 फीसदी की और एक महीने में 3.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 1 साल में इस स्टॉक ने 105 फीसदी रिटर्न दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।