मोबाइल पर बात करना जल्द हो सकता है महंगा, जुलाई से 15 से 20% तक बढ़ सकती हैं दरें

मोबाइल टैरिफ में 15-20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। जुलाई के पहले हफ्ते में ही ये बढ़ोतरी संभव है। पिछली बार हैडलाइन टैरिफ दिसंबर 2021 में बढ़े थे। इसके बाद कंपनियों ने सिर्फ अपने बेस पैक में बढ़ोतरी की थी

अपडेटेड Jun 27, 2024 पर 2:09 PM
Story continues below Advertisement
भारती एयरटेल सबसे पहले अपनी दरों में बढ़त कर सकती है

स्पेक्ट्रम की नीलामी खत्म होने के बाद अब टेलीकॉम कंपनियां दरें बढ़ाने की तैयारी कर रही है। जानकारों के मुताबिक जुलाई से दरें 15 से 20 फीसदी तक बढ़ सकती हैं। इस खबर पर ज्यादा डिटेल देते हुए सीएनबीसी-आवाज संवाददाता असीम मनचंदा ने कहा कि जल्द ही मोबाइल टैरिफ बढ़ने वाला है। टेलीकॉम कंपनियां हैडलाइन टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती हैं।

 जुलाई के पहले हफ्ते में ही ये बढ़ोतरी संभव 

असीम ने बताया कि मोबाइल टैरिफ में 15-20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। जुलाई के पहले हफ्ते में ही ये बढ़ोतरी संभव है। प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों में ये बढ़ोतरी संभव है। कंपनियों को अपने 5G का मोनेटाइजेशन करना होगा। गौरतलब है कि टेलीकॉम कंपनियों ने नीलामी में 11,340 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। पिछली बार हैडलाइन टैरिफ दिसंबर 2021 में बढ़े थे। इसके बाद कंपनियों ने सिर्फ अपने बेस पैक में बढ़ोतरी की थी। भारती एयरटेल सबसे पहले अपनी दरों में बढ़त कर सकती है। इससे टेलीकॉम कंपनियों को ARPUs बढ़ाने में मदद मिलेगी।


अल्ट्राटेक के लिए इंडिया सीमेंट डील अच्छी नहीं, बाजार में यहां से 5-7% की और तेजी मुमकिन: राकेश अरोड़ा

कैसी रही टेलीकॉम शेयरों की चाल

टेलीकॉम शेयरों का चाल पर नजर डाले तो फिलहाल भारती एयरटेल 4 रुपए यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 1462 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इस शेयर का हाई 1,465 रुपए और दिन का लो 1,440.05 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,479.95 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 846,343 रुपए और स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 6,570,646 शेयर है। इस स्टॉक ने एक हफ्ते में 5.75 फीसदी और 1 महीने में 5.52 फीसदी रिटर्न दिया है। 1 साल में इसने करीब 70 फीसदी और 3 साल में 178 फीसदी रिटर्न दिया है।

v यानी वोडाफोन-आइडिया में भी तेजी देखने को मिल रही है। एनएसई पर ये स्टॉक 0.14 रुपए यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 18.15 रुपए के आसपास दिख रहा है। स्टॉक की दिन का हाई 18.40 रुपए और 52 वीक हाई 18.47 रुपए पर है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यू 955,153,668 शेयर के आसपास है। स्टॉक पिछले 1 हफ्ते में 9.26 फीसदी और 1 महीने में 20 फीसदी से ज्यादा भागा है। 1 साल में इस स्टॉक ने 140 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।