Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
7 अक्टूबर को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है
6 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 279.01 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 43.92 करोड़ रुपए की बिकवाली की
6 अक्टूबर के कारोबार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार में बढ़त देखने को मिली। आईटी, मेटल, चुनिंदा बैंक और ऑटो शेयरों में आई तेजी के दम पर कल सेंसेक्स-निफ्टी 0.30 फीसदी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटों में बाजार थोड़ा वोलेटाइल होता नजर आया था। सेंसेक्स कल 157 अंक बढ़कर 58222 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 58 अंक बढ़कर 17332 के स्तर पर बंद हुआ था। कल की क्लोजिंग ओपनिंग लेवल से नीचे हुई थी ऐसे में निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि कल के कारोबार में डेली चार्ट पर एक अपर शैडो के साथ छोटा निगेटिव कैंडल बनता दिखा था। टेक्निकल नजरिए से देखें तो ये फार्मेशन हाल में 16800 पर स्थित सपोर्ट से आई जोरदार तेजी के बाद बाजार के सुस्ताने के संकेत दे रहा है।
शेट्टी का मानना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म अप ट्रेंड अभी की कायम है। लेकिन निफ्टी ऊपर की ओर बढ़ने के पहले अगले 1-2 कारोबारी सत्रों में 17400-17500 पर स्थित रजिस्टेंस के पास कंसोलीडेट होता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 17220 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है।
कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap और Smallcap index कल 1.2 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए थे।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17289 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17246 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17402 फिर 17472 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39141और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38999 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39517 फिर 39750पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 27.15 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अक्टूबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 17.52 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18000 की स्ट्राइक पर 16.56 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
17400 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.32 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18400 पर भी 2.68 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17000 और फिर 17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
16000 की स्ट्राइक पर 29.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अक्टूबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 29.12 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं,16500 की स्ट्राइक पर 26.11 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
17300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.74 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17000 पर भी 3.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17400 पर 3.63 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
16100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16200 और फिर 17100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें ITC, ICICI Lombard General Insurance, HDFC, Atul और HCL Technologies के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
6 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 279.01 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 43.92 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
7 अक्टूबर को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
73 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 73 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें India Cements, Polycab India, Indiabulls Housing Finance, BHEL और United Breweries के नाम शामिल हैं।
19 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Torrent Power, M&M Financial Services, Bharti Airtel, Britannia Industries और MRF के नाम शामिल हैं।
41 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Nifty Financial, City Union Bank, AU Small Finance Bank, Indraprastha Gas और Biocon के नाम शामिल हैं।
60 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Motherson Sumi, Crompton Greaves Consumer Electrical, Bharat Forge, Indian Oil Corporation और Nestle India के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।