Credit Cards

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 35,252.21 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34,885.8 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36,267.91 फिर 36,917.2 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

अपडेटेड Dec 20, 2021 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
पिछले हफ्ते दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। Nifty Midcap और Smallcap इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी गिरावट के साथ बैंद हुए थे।

पिछले हफ्ते 17 दिसंबर को बाजार दो हफ्ते के निचले स्तरों के छूता नजर आया। कमजोर ग्लोबल संकेतों, करोना के नए वैरिएंट से जुड़ी चिंताओं, दुनिया के अहम केंद्रीय बैंकों के रुख में आ रही कड़ाई और बैंक ऑफ इंग्लैंड की तरफ से की गई एकाएक रेट बढ़ोत्तरी ने बाजार सेंटीमेंट पर निगेटिव असर पड़ा। जिसके चलते BSE Sensex 889.40 अंक यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 57,012 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 263 अंक यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 16,985.20 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बड़ा बियरिश कैंडल बनाया है। पिछले हफ्ते के दौरान निफ्टी में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और इसने वीकली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया।

पिछले हफ्ते दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। Nifty Midcap और Smallcap इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी गिरावट के साथ बैंद हुए थे।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकडे दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।


Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16,868.34 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,751.47 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,200.13 फिर 17,415.07 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 35,252.21 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34,885.8 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36,267.91 फिर 36,917.2 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 39.53 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 23.74 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17000 की स्ट्राइक पर 18.41 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

17100 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 11.35 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17200 पर भी 9.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

17600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16000 और फिर 17,900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 46.04 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16000 पर सबसे ज्यादा 30.83 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16500 की स्ट्राइक पर 30.11 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

17100 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.68 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16800 पर भी 3.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 16200 पर 2.49 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17500 और फिर 17400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें एचडीएफसी , सनफार्मा, आईसीआईसीआईजीआई, एमएफएसएल और डाबर के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

17 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,069.90 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,478.52 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

20 दिसंबर को NSE पर 3 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Escorts, Indiabulls Housing Finance और Vodafone Idea के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

3 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 3 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें परसिस्टेंट, ट्रेंट और फाइजर के नाम शामिल हैं।

120 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 120 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें बीसॉफ्ट, जीएसपीएल, एस्ट्राल और टीवीएस मोटर्स के नाम शामिल हैं।

58 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 58 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें आईबुल्स हाउसिंग, बैंक निफ्टी, जेके सीमेंट और बजाज ऑटो के नाम शामिल हैं।

9 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 9 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें विप्रो, एलटीआई, सन फार्मा और कोफोर्ज के नाम शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।