Get App

Trade setup for today : 23800 और 24500 के दायरे में घूमता रहेगा बाजार, 24000 पर नजर आ रहा तत्काल सपोर्ट

Nifty Trade setup : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 24,300 का स्तर निफ्टी 50 के लिए तत्काल रजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकता है, उसके बाद 24,500 पर निफ्टी के लिए अगली बड़ी बाधा है। निफ्टी 24,000 का स्तर बचाने में कामयाब रहा है। अब ये लेवल निफ्टी के लिए सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2024 पर 8:39 AM
Trade setup for today : 23800 और 24500 के दायरे में घूमता रहेगा बाजार, 24000 पर नजर आ रहा तत्काल सपोर्ट
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 11 नवंबर को 0.91 पर सपाट रहा गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Market Trade setup: 11 नवंबर को निफ्टी में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ये इंडेक्स कल 200 अंकों की सीमा के भीतर कारोबार करता रहा और नकारात्मक रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। निफ्टी 10-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर 24,270 तक जाता दिखा। लेकिन ऊपरी स्तरों पर बिक्री के दबाव के कारण इस बढ़त को बनाए रखने में विफल रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 24,300 का स्तर निफ्टी 50 के लिए तत्काल रजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकता है, उसके बाद 24,500 पर निफ्टी के लिए अगली बड़ी बाधा है। निफ्टी 24,000 का स्तर बचाने में कामयाब रहा है। अब ये लेवल निफ्टी के लिए सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है। इसके बाद निफ्टी के लिए 23,800 पर अगला बड़ा सपोर्ट होगा। निफ्टी हमें 23,800 और 24,500 के बीच घूमता दिख सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें