Trade setup for today : 24800 के ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में 25000 का लेवल मुमकिन, 24600 पर तत्काल सपोर्ट
Trade setup : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 24800 से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर ये जल्द ही ऊपर की तरफ 24950-25000 का स्तर हासिल करता नजर आ सकता है। वहीं, नीचे की तरह इसके लिए 24600 पर तत्काल सपोर्ट है। जबकि, 24500 पर अगला बड़ा सपोर्ट है
Trade setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 62 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली
Nifty Trend : 22 अगस्त को बाजार रेंजबाउंड रहा। निफ्टी कल 41 अंक बढ़कर 24,812 पर बंद हुआ। इसमें लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। 22 अगस्त को वोलैटिलिटी में कमी आई। निफ्टी ने हायर हाई और हायर लो का गठन जारी रखा। साथ ही मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई और एमएसीडी में तेजी का रुझान कायम रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 24,800 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो इसमें 24,950-25,000 के ऊपरी स्तरों की और तेजी आ सकती है। जबकि नीचे की तरफ इसके लिए 24,600 पर पहला सपोर्ट है। उसके बाद 24,500 के स्तर पर अगला बड़ा सपोर्ट है। यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,789, 24,770 और 24,738
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,853, 24,872 और 24,904
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 51,062, 51,130, और 51,239
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 50,844, 50,777, और 50,668
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 51,531, 51981
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट : 50,576, 49,715
कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 64.74 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
पुट ऑप्शन डेटा
24,000 की स्ट्राइक पर 71.59 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
कल के कारोबारी सत्र में लगातार छठे दिन वोलैटिलिटी में गिरावट आई जिससे तेजड़ियों को और राहत मिली। इंडिया VIX 2.49 फीसदी गिरकर 13 अंक पर आ गया, जो 1 अगस्त के बाद से इसका सबसे निचला क्लोजिंग लेवल है।
हाई डिलिवरी ट्रेड
यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।
59 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 59 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला
37 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 37 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।
27 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 27 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।
62 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 62 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 23 अगस्त को बढ़कर 1.4 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.24 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल किए गए स्टॉक: चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, इंडियन एनर्ज एक्सचेंज, आरबीएल बैंक
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आरती इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बिड़लासॉफ्ट, जीएनएफसी, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, इंडिया सीमेंट्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, नाल्को, पीरामल एंटरप्राइजेज, सन टीवी नेटवर्क
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: बलरामपुर चीनी मिल्स
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।