06 जुलाई को बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। वीकली एक्पायरी वाले दिन सेंसेक्स-निफ्टी नया हाई लगाते दिखे। कल के कारोबार में निफ्टी 50 इंडेक्स पहली बार 19500 के पार जाता दिखा। तेल-गैस, ऑटो और चुनिंदा बैंकों में आई तेजी से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। मिड और स्मॉल कैप का दिग्गजों की तुलना में आउटपरफॉर्मेंस जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स 340 अंक उछलकर 65786 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 लगभग 100 अंक बढ़कर 19497 के नए हाई पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी और 0.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
बैंक निफ्टी लगातार चौथे सत्र में 45000 अंक पर कायम रहा। ये 188 अंक बढ़कर 45340 पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी आईटी सूचकांक 37 अंक बढ़कर 29805 पर पहुंच गया।
कल के कारोबारी सत्र में जिन शेयरों में जोरदार ऐक्शन रहा उनमें अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज, एचपीसीएल और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं। अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज 4 फीसदी बढ़कर 5283 रुपये पर बंद हुआ था। ये 8 दिसंबर, 2021 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। एक कंसोलीडेशन ब्रेकआउट के बाद स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ दैनिक चार्ट पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।
एचपीसीएल ने भी कल के कारोबार में भारी वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है और 4 फीसदी की बढ़त के साथ 302 रुपये पर बंद हुआ है।
कल के कारोबार में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की और एक कंसोलीडेशन ब्रेकआउट के बाद मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली स्केल पर एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। स्टॉक 5 फीसदी उछलकर 1549 रुपये पर पहुंच गया, जबकि मार्च के निचले स्तर से स्टॉक 38 फीसदी बढ़ गया है।
आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है कोटक सिक्टोरिटीज के श्रीकांत चौहान की सलाह
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL):स्टॉक ने वीकली स्केल पर एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक के साथ अपने असेंडिंग ट्राइएंगल चार्ट पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है। इसके अतिरिक्त, इसने डेली चार्ट पर एक हायर लो फॉर्मेशन बनाया है। इससे काउंटर में मौजूदा स्तरों से एक नई तेजी की शुरुआत का संकेत मिल रहा है।
पोजीशनल ट्रेडर्स के लिए 290 रुपये का स्तर ट्रेंड डिसाइडर लेवल होगा। अगर स्टॉक इस लेवल के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 325 रुपए तक स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि, अगर यह 290 रुपये के नीचे बंद होता है, तो फिर ट्रेडर्स अपनी लॉन्ग पोजीशन समेट सकते हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra):निचले स्तरों से उबरने और वीकली स्केल पर लगातार हायर लो सीरीज बनाने के बाद स्टॉक राइजिंग चैनल पैटर्न में कारोबार कर रहा है। स्टॉक में मजबूत तेजी से पता चलता है कि आने वाले समय में भी इसमें तेजी जारी रहेगी।
ट्रेडर्स के लिए 1490 रुपये पर अहम सपोर्ट दिख रहा है। जबकि शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए 1660 रुपये पर रजिस्टेंस दिख रहा है। 1490 रुपये के स्तर से नीचे जाने पर गिरावट बढ़ सकती है।
अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज (Apollo Hospitals Enterprises):पिछले कुछ हफ्तों की जोरदार तेजी के बाद, स्टॉक एक सीमित दायरे में था। चार्ट फॉर्मेसन के कंसोलीडेशन स्ट्रक्चर से तेजी जारी रहने का संकेत मिल रहा है। ट्रेडर्स के लिए 5090 रुपये पर अहम सपोर्ट दिख रहा है। अगर स्टॉक इस लेवल के ऊपर टिका रहता है तो फिर इसमें 5650 रुपए का टारगेट हासिल हो सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।