सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
TITAN पर एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर पहली तिमाही में सेल्स ग्रोथ 20% रही। कंपनी ने पहली तिमाही में CaratLane समेत 68 स्टोर खोले। सभी सेगमेंट में पहली तिमाही में डबल डिजिट ग्रोथ रही। पहली तिमाही में ज्वेलरी सेगमेंट में 20% ग्रोथ रही। पहली तिमाही में वॉच सेगमेंट में 13% ग्रोथ रही
पहली तिमाही में टाइटन ने अच्छे कारोबारी अपडेट दिये। सभी सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ रही। ज्वेलरी में 20% का उछाल देखने को मिला। कंपनी ने 68 नए स्टोर खोले हैं। डाबर के पहली तिमाही के अपडेट अच्छे रहे। ग्रामीण इलाकों में सुधार के संकेत दिख रहे हैं। रेवेन्यू ग्रोथ करीब 10% रही। लिहाजा इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TITAN और IOC सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
सालाना आधार पर Q1 में सेल्स ग्रोथ 20% रही। Q1 में CaratLane समेत 68 स्टोर खोले। Q1 में सभी सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ रही। Q1 में ज्वेलरी सेगमेंट में 20% ग्रोथ रही। Q1 में वॉच सेगमेंट में 13% ग्रोथ रही। Q1 में आयकेयर सेगमेंट में 10% ग्रोथ रही। Q1 में इमर्जिंग कारोबार में 37% ग्रोथ रही। 30 जून तक CaratLane समेत कुल स्टोर संख्या 2,778 रही
2. THANGAMAYIL JEWELLERY (GREEN)
तीसरे दिन सेन्को गोल्ड का IPO 73.4 गुना भरा। टाइटन के बेहतर Q1 अपडेट से सेक्टर फोकस में है
3. DABUR (GREEN)
Q1 में अंतरराष्ट्रीय कारोबार में डबल डिजिट CC ग्रोथ रही। Q1 में हेल्थकेयर कारोबार में डबल डिजिट ग्रोथ रही। Q1 में HPC मिड सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ रही। Q1 में होमकेयर कैटेगरी में 15% से ज्यादा की ग्रोथ रही। Q1 में ओरल और हेयर केयर ग्रोथ लो डबल डिजिट में रही
4. PHOENIX MILLS (GREEN)
सालाना आधार पर Q1 में कुल कंजम्पशन 18% बढ़कर 2575 करोड़ रुपये रहा। Q1 में रिटेल कलेक्शन 18% बढ़कर 621.1 करोड़ रुपये रहा
5. BOMBAY BURMAH (GREEN)
P&W गो फर्स्ट को 20 इंजन सप्लाइ करेगा। मार्च में सिंगापुर ट्रिब्यूनल ने P&W को आदेश दिया था। दिसंबर 2023 हर महीने 5 इंजन सप्लाई करने का लक्ष्य है
6. TECH MAHINDRA (RED)
शेयर का रिस्क रिवार्ड चिंता का विषय है
7. ELIN ELECTRONICS (RED)
शेयर होल्डर सरोज काबरा ने 165.94 रुपये के भाव पर 2.67लाख शेयर बेचे
8. ERIS LIFESCIENCES (GREEN)
HDFC MF ने 697 रुपये के भाव पर 20.25 लाख शेयर खरीदे
9. SOBHA (GREEN)
सालाना आधार पर Q1 में बिक्री 27.9% बढ़कर 1,465 करोड़ रुपये रही। Q1 में प्राइस रियलाइजेशन 24.6% बढ़कर 10,506/sq ft रहा। सेल्स वॉल्यूम 2.6% बढ़कर 1.39 m sq ft रहा
10. UFO MOVIEZ (GREEN)
कंपनी Qube Cinema Techs के साथ एडवरटाइजिंग और कंटेंट सर्विसेस के लिए JV करेगी
Q1 में कंपनी ने पांच नए होटल खोले। कंपनी का लक्ष्य होटल्स की कुल संख्या 270 करना है
2. SHYAM METALICS AND ENERGY (RED)
कंपनी का कहना है कि जून में स्पंज आयरन की एवरेज रियलाइजेशन 10.2% प्रति टन कम हुई। जून में लॉन्ग स्टील की एवरेज रियलाइजेशन 10.2% प्रति टन कम हुई
3. PRAJ INDUSTRIES (GREEN)
कंपनी भारत में बायोफ्यूल उत्पादन के लिए IOC के साथ JV करार करेगी
4. IOC (GREEN)
कंपनी भारत में बायोफ्यूल उत्पादन के लिए PRAJ INDUSTRIES के साथ JV करार करेगी
5. HPCL (GREEN)
कंपनी अगले 2 महीनों में 3.5 MTPA का हाइड्रोक्रैकर प्लांट लगाएगी। कंपनी साल 2023 के अंत तक हाइड्रोक्रैकर प्लांट में कामकाज शुरु कर सकती है
6. BPCL (GREEN)
शेयर में आज मोमेंटम दिखने की संभावना है
7. TATA STEEL (GREEN)
सालाना आधार पर क्रूड स्टील प्रोडक्शन 49.2 Lk tn से बढ़कर 50.1 Lk tn रहा। डिलीवरी वॉल्यूम 40.7 Lk tn से बढ़कर 48 Lk tn रहा। यूरोप प्रोडक्शन वॉल्यूम 24.4 Lk tn से घटकर 18.1 Lk tn रहा। यूरोप डिलीवरी वॉल्यूम 21.4 Lk tn से घटकर 19.7 Lk tn रहा
8. TATA COMMUNICATIONS (GREEN)
निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने कंपनी मे 0.05% हिस्सेदारी बढ़ाई
9. SUBROS (GREEN)
पर्यावरण मंत्रालय ने N2 और N3 ट्रकों को लेकर नया ड्राफ्ट तैयार किया। N2 और N3 ट्रकों के केबिन में एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगेंगे
10. ASTER DM HEALTH (GREEN)
मर्जर की खबर से शेयर में मोमेंटम नजर आ सकता है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)