Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:बीएसई सेंसेक्स कल 65833 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया और 340 अंक की बढ़त के साथ 65786 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स अंततः पहली बार 19500 अंक के स्तर पर पहुंच गया। एक लॉन्ग बुल कैंडल फॉर्मेशन यह संकेत देता है कि बाजार तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है और नई ऊंचाई पर बिकवाली के सौदे भी कम हो रहे हैं। इसे तेजी जारी रहने के पैटर्न के रूप में माना जा सकता है
Trade setup: 07 जुलाई को NSE पर 2 स्टॉक BHEL और Delta Corp F&O बैन में हैं
Trade setup: दो दिनों के कंसोलीडेशन के बाद बाजार ने फिर से वापसी की और 6 जुलाई को एक बार फिर से नया हाई लगाता दिखा। विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। ऑटो, तेल और गैस, चुनिंदा बैंक, मेटल और फार्मा स्टॉक में कल अच्छी तेजी देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स कल 65833 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया और 340 अंक की बढ़त के साथ 65786 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स अंततः पहली बार 19500 अंक के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में 99 अंक बढ़कर 19497 के रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर इसने बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।
दिग्गजों की तरह ही कल के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी रही थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी बढ़कर बंद हुए थे।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि एक लॉन्ग बुल कैंडल फॉर्मेशन यह संकेत देता है कि बाजार तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है और नई ऊंचाई पर बिकवाली के सौदे भी कम हो रहे हैं। इसे तेजी जारी रहने के पैटर्न के रूप में माना जा सकता है। निफ्टी 19500 की अपनी बड़ी बाधा के करीब पहुंच गया है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो इसके लिए अगली बाधा 19800 पर होगी। वहीं, नीचे की तरफ 19,400 पर इमीडिएट सपोर्ट है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19408 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19375 और 19322 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19514 फिर 19547 और 19600 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 45123 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 45035 और 44892 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 45410 फिर 45498 और 45642 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
साप्ताहिक आधार पर 19500 की स्ट्राइक पर 1.3 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 20300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 13.49 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
19400 की स्ट्राइक पर 84.69 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 43.37 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें HDFC, JK Cement, IndiaMART InterMESH, Torrent Pharma और Hindustan Unilever के नाम शामिल हैं।
80 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 80 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Aurobindo Pharma, Delta Corp, GAIL India, Mahindra and Mahindra और PVRInox के नाम शामिल हैं।
25 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 25 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Jindal Steel & Power, HDFC AMC, Marico, IDFC और Can Fin Homes saw के नाम शामिल हैं।
26 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 26 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Eicher Motors, Tata Consumer Products, Aarti Industries, Indiabulls Housing Finance और HCL Technologies के नाम शामिल हैं।
58 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 58 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Intellect Design Arena, HDFC, Hero MotoCorp, Coal India और Bandhan Bank के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
06 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2641.05 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,351.66 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
07 जुलाई को NSE पर 2 स्टॉक BHEL और Delta Corp F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।