Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुआ। हालांकि, शुरुआती गिरावट के बाद मजबूत रिकवरी देखने को मिली। ग्लोबल संकेत पॉजिटिव रहने से निफ्टी 25,200 के ऊपर बना रहा। दिन की शुरुआत निचले स्तर से हुई और अधिकतर समय रेंज-बाउंड ट्रेडिंग रही।
निफ्टी ने इंट्राडे हाई 25,220 को छुआ, लेकिन आखिरी घंटे खासकर 2:15 बजे के बाद प्रॉफिट बुकिंग के कारण 100 से अधिक अंकों की गिरावट आई। इसके बावजूद निफ्टी 25,227 पर 58 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।
अब मंगलवार 14 अक्टूबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि सोमवार के कारोबारी सत्र में क्या खास हुआ।
सेक्टोरल और इंडेक्स प्रदर्शन
निफ्टी बैंक और मिडकैप इंडेक्स भी रिकवरी करते हुए हरे निशान पर बंद हुए। ऑटो सेक्टर के शेयर ज्यादातर पॉजिटिव रहे, जिसमें मजबूत वाहन रजिस्ट्रेशन डेटा का असर दिखा।
बजाज ऑटो टॉप गेनर रहा, अक्टूबर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बढ़ती बिक्री के कारण। इसके बाद टीवीएस मोटर और एथर एनर्जी ने दूसरे और तीसरे स्थान पर मजबूती दिखाई।
ब्रॉडर मार्केट इंडेक्सेस ने बेंचमार्क की तुलना में अधिक स्थिर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.11% की बढ़त हुई, जबकि स्मॉलकैप 100 केवल 0.17% गिरा। दोनों ने निफ्टी की 0.23% की गिरावट से बेहतर प्रदर्शन किया।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि बाजार शॉर्ट टर्म में रेंज-बाउंड रह सकता है। क्योंकि निवेशक Q2 के नतीजों और वैश्विक टैरिफ से जुड़ी खबरों पर नजर बनाए हुए हैं। संस्थागत निवेश और घरेलू फंडामेंटल कुछ सहारा तो देते हैं, लेकिन व्यापार तनाव को लेकर अस्थिरता बनी रह सकती है।
HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के अनुसार, निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड थोड़ा चॉप्पी यानी उतार-चढ़ाव वाला है, लेकिन मीडियम-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है। अगर यहां से और कमजोरी आती है, तो 25,000 के स्तर पर समर्थन मिल सकता है और उसके बाद निचले स्तर से रिकवरी संभव है।
सेंटरम ब्रोकिंग के नीलेश जैन का कहना है कि कुल मिलाकर ट्रेंड बुलिश रहेगा, जब तक इंडेक्स 25,050 के ऊपर ट्रेड करता है। निकट भविष्य में 25,400 तक धीरे-धीरे बढ़त संभव है।
नीलेश जैन ने आगे कहा, 'अगर 25,300 के ऊपर निर्णायक ब्रेक आता है, तो शॉर्ट कवरिंग ट्रिगर हो सकती है और बाजार और ऊपर जा सकता है। फिलहाल, बेस 25,200 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट दिखा रहा है। कुल मिलाकर डेटा पॉजिटिव है और 25,300 के ऊपर लगातार मूव इंडेक्स में फॉलो-अप रैली की पुष्टि करेगा।'
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।