Rare Earth Magnets : रेयर अर्थ मैग्नेट की किल्लत से निपटने के लिए सरकार तीन मोर्चे पर कदम उठा रही है। इसमें रेयर अर्थ मैग्नेट की प्रोसेसिंग के साथ 7300 करोड़ रुपये की इंसेंटिव स्कीम पर खास फोकस किया गया है। इस एक्सक्लूसिव खबर के साथ सीएनबीसी-आवाज के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने कहा कि रेयर अर्थ मैग्नेट पर खास प्लान तैयार है। सूत्रों के मुताबिक सरकार रेयर अर्थ मैग्नेट की किल्लत से निपटेगी। इसके लिए सरकार तीन मोर्चे पर कदम उठा रही है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस समस्या से निपटने के लिए चीन के अलावा दूसरे देशों में प्रोसेसिंग पर फोकस हो सकता है। सरकार का तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने पर फोकस होगा। कई कंपनियां रॉ मैटेरियल दूसरे देशों में प्रोसेस करने की तैयारी में हैं। भारत में 2 महीने का स्टॉक रखने का प्लान है। सूत्रों का कहना है कि इसके तात्कालिक जरूरत पूरा करने में मदद मिलेगी।
सूत्रों के मुताबिक रेयर अर्थ की लॉन्ग टर्म जरूरतें पूरा करने के लिए प्रोसेसिंग पर खास फोकस होगा। भारत में प्रोसेसिंग के लिए 7350 करोड़ रुपए की इंसेंटिव स्कीम तैयार है। स्कीम का कैबिनेट ड्राफ्ट नोट तैयार है। इसे जल्दी ही मंजूरी मिलनी संभव है। देश में 6000 टन सालाना उत्पादन क्षमता तैयार करने का लक्ष्य है। सूत्रों के मुताबिक सरकार 6 साल के लिए स्कीम लाएगी।
इस खबर के बीच GMDC और NLC INDIA में आज काफी एक्शन देखने को मिल रहा है। कारोबारी सत्र के अंत में GMDC के शेयर 9.50 रुपए यानी 1.57 फीसदी की कमजोरी के साथ 597.05 रुपए के आसपास बंद हुआ। इंट्राडे में आज ये शेयर 609.70 रुपए का हाई और 592.50 रुपए का लो छूता दिखा है। पिछले 1 हफ्ते में शेयर 2.24 फीसदी गिरा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 4.77 फीसदी की और साल में 75.60 फीसदी की तेजी आई है।
NLC INDIA की चाल पर नजर डालें तो आज ये शेयर 0.10 रुपए यानी 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 269.95 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। 1 हफ्ते में ये शेयर 5.08 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में शेयर 2.74 फीसदी भागा है। 1 साल में इसमें 1.45 फीसदी की तेजी नजर आई है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।