Credit Cards

Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 14 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Share market : टाटा मोटर्स, इंफोसिस, विप्रो, नेस्ले और एचयूएल आज निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। जबकि भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, अदानी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी नीचे बंद हुए

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 4:35 PM
Story continues below Advertisement
Market trend : निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड उतार-चढ़ाव भरा है, लेकिन मध्यम अवधि का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। यहां से आगे कोई भी कमजोरी निचले स्तरों से उछाल से पहले 25000 के आसपास सपोर्ट पा सकती है

Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 13 अक्टूबर को निगेटिव नोट पर बंद हुआ और निफ्टी 25,250 के आसपास रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 173.77 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,327.05 पर और निफ्टी 58 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,227.35 पर बंद हुआ। आज लगभग 1619 शेयरों में तेजी आई। 2478 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं, 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मेटल, टेलीकॉम, आईटी, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी के बीच गिरावट देखने को मिली है।

टाटा मोटर्स, इंफोसिस, विप्रो, नेस्ले और एचयूएल आज निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। जबकि भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, अदानी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी नीचे बंद हुए।

14 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि कुछ कारोबारी सत्रों तक लगातार तेजी दिखाने के बाद सोमवार को बाजार में हल्की कमजोरी आई। निफ्टी 25400-25500 के स्तर (डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंड लाइन रेजिस्टेंस) के आसपास एक बाधा से टकराया और कंसोलीडेशन की ओर बढ़ गया। गिरावट के साथ खुलने के बाद, बाजार कारोबारी सत्र के अधिकांश हिस्से में कमजोर रुख के साथ एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा।

डोली चार्ट पर गैप डाउन ओपनिंग के साथ एक छोटी पॉजिटिव कैंडल बनी। तकनीकी रूप से यह बाज़ार एक्शन एक वोलेटाइल चाल और मामूली गिरावट का संकेत है। डेली/वीकली चार्ट पर बड़े पैमाने पर हायर हाई और लोअर लो लेवल बरकरार हैं और हालिया तेजी के नए हायर टॉप फॉर्मेशन के अनुरुप है।


निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड उतार-चढ़ाव भरा है, लेकिन मध्यम अवधि का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। यहां से आगे कोई भी कमजोरी निचले स्तरों से उछाल से पहले 25000 के आसपास सपोर्ट पा सकती है। तत्काल रेजिस्टेंस 25500 के स्तर पर है।

HAL News : 17 अक्टूबर को HAL के पहले लाइट कॉन्बैट एयरक्रॉफ्ट MK1A का होगा रोल आउट, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे मौजूद

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट एनालिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि हम इस सप्ताह की शुरुआत अपने ऊपरी लक्ष्य को 25,460 तक सीमित रखकर करेंगे। कारोबारी हफ्ते के आगे बढ़ने के साथ वोलैटिलिटी बढ़ने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 25,230-25,215 पर दिखाई दे रहा है। वहीं, 25,113 से नीचे की गिरावट गिरावट शॉर्ट टर्म में कमजोरी बढ़ा सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।