HAL News : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के लिए बड़ी खबर है। 17 अक्टूबर को HAL की नासिक यूनिट से हल्के लड़ाकू विमान (light Combat Aircraft MK1A) की पहली फ्लाइट का रोल आउट होने जा रहा है। इस बड़ी खबर पर बात करते हुए सीएनबीसी -आवाज के लक्ष्मण रॉय ने बताया कि 17 अक्टूबर को HAL के नासिक यूनिट से हल्के लड़ाकू विमान (light Combat Aircraft MK1A)की पहली फ्लाइट का रोल आउट होगा। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद होंगे।
HAL ने अपने नासिक यूनिट में करीब 150 करोड़ रु की लागत से नई प्रोडक्शन लाईन लगाई है। HAL के नासिक यूनिट तैयार होने से Mk1 की सालाना उत्पादन क्षमता 16 से बढ़कर 24 हो जाएगी। अभी HAL के पास बंगलुरू में Mk1 की दो प्रोडक्शन लाईनें हैं।
इस अवसर पर, रक्षा मंत्री तेजस Mk1A की तीसरी प्रोडक्शन लाइन और हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर (HTT-40) की दूसरी प्रोडक्शन लाइन का भी उद्घाटन करेंगे। यह ध्याने की बात है कि यह विमान बाद में वायु सेना को सौंपा जाएगा। इसके लिए एक अलग तिथि की घोषणा की गई है। यह भारत में विकसित एक एडवांस और मल्टीरोल लड़ाकू विमान है, जो इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्कैन्ड ऐरे (AESA) रडार और अन्य उन्नत प्रणालियों से लैस है।
तेजस मार्क-1ए, भारत में विकसित लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) का एडवांस वर्जन है। यह चौथी पीढ़ी का मल्टी-रोल लड़ाकू विमान है, जो एक साथ कई मिशन पूरे करने की क्षमता रखता है। तेजस मार्क-1ए की खासियत यह है कि यह बेहद हल्का, तेज़ और ताकतवर है। यह विमान 8 से 9 टन तक हथियार लेकर उड़ान भर सकता है और एक साथ कई टारगेट को निशाना बना सकता है। इसमें लगे इलेक्ट्रॉनिक रडार, बियॉन्ड विजुअल रेंज (BVR) मिसाइल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सूट और एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग सिस्टम इसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान की श्रेणी में लाते हैं।
कैसी रही शेयर की चाल
Hindustan Aeronautics की चाल पर नजर डालें को फिलहाल ये शेयर 84.20 रुपए यानी 1.74 फीसदी की गिरावट के साथ 4746 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का दिन का हाई 4,819.90 रुपए और दिन का लो 4,723.00 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 937,265 शेयर है। 1 हफ्ते में ये शेयर 2.03 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 0.01 फीसदी की मामूली तेजी दिखी है। इस साल अब तक ये शेयर 13.57 फीसदी भागा है। वहीं, 1 साल में इसमें 6.72 फीसदी और 3 साल में 302.19 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।