Credit Cards

LG Electronics IPO: लिस्टिंग से पहले 35% तक पहुंचा GMP, 14 अक्टूबर को शेयर खरीदें, बेचें, या करें होल्ड? जानिए

LG Electronics India IPO Listings: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड के शेयर कल 14 अक्टूबर को शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे। लिस्टिंग से इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 35% तक पहुंच गया है, जो इसकी दमदार लिस्टिंग का संकेत दे रहा है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का 11,607 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 से 9 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 6:05 PM
Story continues below Advertisement
LG Electronics India IPO Listings: यह साउथ कोरिया की दूसरी कंपनी है जो भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो रही है

LG Electronics India IPO Listings: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड के शेयर कल 14 अक्टूबर को शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे। लिस्टिंग से इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 35% तक पहुंच गया है, जो इसकी दमदार लिस्टिंग का संकेत दे रहा है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का 11,607 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 7 से 9 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था और इसे 54 गुना से ज्यादा बोली मिली। सबसे अधिक बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने लगाई।

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर सोमवार को ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस से 395 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को LG इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर अपने 1140 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 395 रुपये ऊपर यानी 1,535 तक लिस्ट होने की उम्मीद है। इससे निवेशकों को लगभग 34-35% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले ही एंकर निवेशकों से 3,475 करोड़ रुपये जुटाए थे। IPO का प्राइस बैंड ₹1,080–₹1,140 प्रति शेयर तय किया गया था।


यह साउथ कोरिया की दूसरी कंपनी है जो भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो रही है। इससे पहले साउथ कोरिया की ही एक और कंपनी हुंडई मोटर इंडिया भी पिछले साल अक्टूबर में भारत में लिस्टिंग की थी।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भारत के होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की जानी-मानी कंपनी है। इसके उत्पादों में वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, LED टीवी, एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव ओवन शामिल हैं। कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नोएडा (उत्तर प्रदेश) और पुणे (महाराष्ट्र) में स्थित हैं।

LG Electronics India: लिस्टिंग के बाद शेयर खरीदें, बेचें या होल्ड करें?

मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च), प्रशांत ताप्से ने बताया, “एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की मजबूत बाजार हिस्सेदारी और डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो इसे लंबी अवधि के लिए आकर्षक निवेश बनाते हैं। जिन्हें इसके शेयर अलॉट हुए है, वे इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं। वहीं जिनको अलॉटमेंट नहीं मिला है, वे लिस्टिंग के बाद किसी गिरावट पर खरीदारी पर विचार कर सकते हैं।”

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के फंडामेंटल रिसर्च हेड, नरेंद्र सोलंकी ने बताया, “कंपनी का वैल्यूएशन FY26 की अनुमानित आय के आधार पर उचित लगता है। 77,380 करोड़ रुपये के पोस्ट-इश्यू मार्केट कैप और 37.6 के P/E मल्टीपल पर यह फेयरली प्राइस्ड है। निवेशक चाहें तो लिस्टिंग गेन पर आंशिक प्रॉफिट बुकिंग करें और बाकी शेयर लंबे समय के लिए रखें।” एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर 14 अक्टूबर को NSE और BSE दोनों एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होंगे।

यह भी पढ़ें- Biggest IPO of 2025: इस साल 2025 के सात सबसे बड़े आईपीओ, सिर्फ दो ने ही दिया दोहरे अंकों में रिटर्न

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।