Credit Cards

Diwali Stocks 2025: पीएनबी से लेकर रेडटेप तक, दिवाली पर ये 6 शेयर दे सकते हैं 25% तक रिटर्न

Diwali Stocks 2025: शेयर बाजार में दीवाली के शुभ अवसर पर "मुहूर्त ट्रेडिंग" की पंरपरा है। ब्रोकरेज फर्म आशिका ग्रुप (Ashika Group) ने "दीवाली मुहूर्त ट्रेडिंग" के लिए अपने 6 पंसदीदा शेयरों की लिस्ट जारी की है। ब्रोकरेज का कहना है कि ये स्टॉक्स अगले एक साल में 25% तक का रिटर्न दे सकते हैं। इन शेयरों में पंजाब नेशनल बैंक, डॉबर इंडिया, रेडटेप जैसी जानी-मानी कंपनियों के शेयर शामिल हैं

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 9:22 AM
Story continues below Advertisement
Diwali Stocks 2025: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया को लेकर भी आशिका ग्रुप ने बुलिश रुख अपनाया है

Diwali Stocks 2025: शेयर बाजार में दीवाली के शुभ अवसर पर "मुहूर्त ट्रेडिंग" की पंरपरा है। ब्रोकरेज फर्म आशिका ग्रुप (Ashika Group) ने "दीवाली मुहूर्त ट्रेडिंग" के लिए अपने 6 पंसदीदा शेयरों की लिस्ट जारी की है। ब्रोकरेज का कहना है कि ये स्टॉक्स अगले एक साल में 25% तक का रिटर्न दे सकते हैं। इन शेयरों में पंजाब नेशनल बैंक, डॉबर इंडिया, रेडटेप जैसी जानी-मानी कंपनियों के शेयर शामिल हैं।

आइए जानते हैं अशिका ग्रुप की इन 6 टॉप दीवाली पिक्स के बारे में विस्तार से -

1. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

इस सरकारी बैंक के शेयर को आशिका ग्रुप ने 115 रुपये के मौजूदा बाजार भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 140 रुपये रखा गया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 21.7 फीसदी तक के उछाल की संभावना है। ब्रोकरेज के मुताबिक, बैंक की बैलेंस शीट में सुधार, NPA में गिरावट और बढ़ते क्रेडिट ग्रोथ की वजह से PNB के शेयरों में आगे और मजबूती देखने को मिल सकती है।


2. डाबर इंडिया (Dabur India)

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया को लेकर भी ब्रोकरेज ने बुलिश रुख अपनाया है। इस शेयर को 483 रुपये के मौजूदा बाजार भाव पर खरीदने की सलाह दी गई है। इसके लिए टारगेट प्राइस 580 रुपये रखा गया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 20.1 फीसदी तेजी का संकेत देता है। आशिका ग्रुप का मानना है कि ग्रामीण मांग में सुधार, हर्बल और हेल्थ प्रोडक्ट्स की बढ़ती खपत और डाबर की मजबूत ब्रांड वैल्यू शेयर को सपोर्ट करेगी।

3. आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स (Aditya Birla Lifestyle Brands)

यह स्टॉक ब्रोकरेज की सूची में सबसे अधिक संभावित बढ़त वाले शेयर के रूप में शामिल है। ब्रोकरेज ने इसे 140 रुपये के मौजूदा बाजार भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 580 रुपये रखा गया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 25 फीसदी तेजी का संकेत देता है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के बढ़ते रिटेल नेटवर्क और प्रीमियम फैशन कैटेगरी में विस्तार से मुनाफे में बढ़ोतरी की संभावना है।

4. स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी (Standard Glass Lining Technology)

इंडस्ट्रियल ग्लास उपकरण बनाने वाली यह कंपनी भी आशिका ग्रुप की टॉप पिक्स में शामिल है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 177 रुपये के मौजूदा बाजार भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 220 रुपये रखा गया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 24.3 फीसदी तेजी का संकेत देता है। ब्रोकरेज का कहना है कि औद्योगिक निवेश में तेजी और केमिकल्स सेक्टर से मजबूत मांग के चलते कंपनी के ऑर्डर बुक में सुधार देखने को मिल सकता है।

5. गणेशा इकोस्फीयर (Ganesha Ecosphere)

रीसाइकल्ड फाइबर बनाने वाली स्मॉल-कैप कंपनी गणेशा इकोस्फीयर को भी ब्रोकरेज ने अपने दिवाली स्टॉक्स में शामिल किया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 1,213 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1,490 रुपये रखा गया है, जो इसमें 22.8% तक के रिटर्न की संभावना है।

6. रेडटेप (RedTape)

फुटवियर और अपैरल ब्रांड रेडटेप को लेकर भी ब्रोकरेज ने बुलिश रुख अपनाया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 133 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 165 रुपये रखा गया है, जो इसमें 24.1% तक के रिटर्न की संभावना है। ब्रोकरेज का कहना है कि ब्रांड की मजबूत रिटेल मौजूदगी, ई-कॉमर्स सेल्स ग्रोथ और नए लॉन्चेज से शेयर में अच्छी तेजी की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- Trading Ideas Today: निफ्टी में अभी भी अपट्रेंड बरकरार , 25,400-25,450 के जोन को पार करने की जरूरत

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।