Trade Spotlight : 29 अगस्त को भी बाजार कंसोलीडेशन के मोड में ही रहा। लेकिन हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन के साथ तेजी लेकर बंद होने में कामयाब रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स के 19400 अंक से ऊपर जाने की संभावना है। इसके ऊपर टिकने पर निफ्टी 19500-19600 के स्तर तक जा सकता है। अब निफ्टी के लिए 19300-19250 पर सपोर्ट दिख रहा है। कल के कारोबारी सत्र में निफ्टी 50 इंडेक्स 37 अंक बढ़कर 19343 पर और बीएसई सेंसेक्स 79 अंक चढ़कर 65076 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.30 फीसदी और 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
कल बैंक निफ्टी में भी कंसोलीडेशन देखने को मिला। यह दिन के ऊपरी स्तर से फिसलकर 0.6 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 44495 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी आईटी 92 अंक बढ़कर 30866 पर पहुंच गया। इसने पिछले दिन की सीमा के भीतर ही कारोबार किया।
कल के कारोबारी सत्र में नाज़ारा टेक्नोलॉजीज, बीएचईएल और बीईएमएल में जोरदार एक्शन देखने को मिला। नाज़ारा टेक्नोलॉजीज ने 12 सितंबर, 2022 और 3 जुलाई, 2023 के हाई से सटे डाउनवर्ड स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से एक अच्छा ब्रेकआउट दिया। इसने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। एनएसई पर स्टॉक 4.7 फीसदी उछलकर 759 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल 12 सितंबर के बाद का हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है।
बीएचईएल मे भी कल जोरदार तेजी देखने को मिली। ये स्टॉक 4.7 फीसदी बढ़कर 114.65 रुपये पर बंद हुआ था। स्टॉक ने डेली स्केल पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।
बीईएमएल ने भी वॉल्यूम में कई गुना उछाल के साथ डेली स्केल पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। स्टॉक 13 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 2461 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। इसने लगातार चौथे महीने हायर हाईज हायर लो फॉर्मेशन के साथ अपनी बढ़त जारी रखी है।
आइए देखते हैं कि आशिका स्टॉक ब्रोकिंग के विराज व्यास की अब इन शेयरों पर क्या है ट्रेडिंग रणनीति
नाज़ारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies): 2021 से स्टॉक गिरावट के दौर में है, लेकिन जून 2022 से यह कंसोलीडेशन मोड में आ गया है। हालांकि, अक्टूबर 2022 से स्थिति बदलती दिखी। क्योंकि तब स्टॉक ने "कप एंड हैंडल" राउंडिंग पैटर्न का गठन शुरू किया। यह पैटर्न अक्सर स्टॉक में धीरे-धीरे हो रही खरीद का संकेत होता है। हाल ही में, स्टॉक ने लगभग 734 रुपये के स्तर पर इस कप के राइट लिप को पार कर लिया। एक सफल ब्रेकआउट के लिए स्टॉक के लिए 720 रुपये से ऊपर बने रहना जरूरी है। ऐसा होने पर स्टॉक 860-900 रुपये के स्तर तक जाता दिख सकता है।
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) : 2022 के बाद से ही स्टॉक तेजी में है और ये लगातार हायर हाई हायर लो बना रहा है। हाल के दिनों में स्टॉक में और तेजी आई है। निवेशकों को सलाब होगी कि वे स्टॉक में ट्रेंड को फॉलो करें। वहीं, ट्रेडर ट्रेलिंग स्टॉप लॉस के साथ ट्रेड करें।
बीईएमएल (BEML) : स्टॉक को 2017 से जून 2023 तक कंसोलीडेशन का सामना करना पड़ा है। इस समेकन के दौरान स्टॉक ने एक खआस कप और हैंडल पैटर्न को आकार दिया। इस ब्रेकआउट की लंबी अवधि और पर्याप्त ट्रेडिंग रेंज को ध्यान में रखते हुए अनुमान है कि स्टॉक अपनी वर्तमान तेजी को बनाए रखेगा। निवेशकों को सलाह होगी कि वे 2880-3000 रुपये के लक्ष्य के लिए स्टॉक में बने रहें। ट्रेडर्स को सलाह है कि वे ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस के साथ अपनी पोजीशन को मैनेज करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।