Credit Cards

Trading ideas : शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 700 अंकों की रैली मुमकिन, इन दो शेयरों में होगी बंपर कमाई - राहुल शर्मा

राहुल शर्मा ने कहा कि 10 में से 8 सेक्टर इस समय साइवेज के न्यूट्रल चल रहे हैं। ऐसे में अगर छोटा बउंस बैंक भी आता है तो बाजार को सपोर्ट मिलेगा इसमें हमें इंडेक्स स्टॉक्स को न देख कर टियर टू स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए

अपडेटेड Jul 15, 2025 पर 12:31 PM
Story continues below Advertisement
अपने दो टॉप पिक्स बताते हुए राहुल ने कहा कि उनको स्विगी का स्टॉक बहुत अच्छा लग रहा है। स्विगी का टेक्निकल सेटअप काफी अच्छा है

Top picks : बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए जे एम फाइनेंशियल सर्विसेज (JM FINANCIAL SERVICES) के डायरेक्टर और रिसर्च हेड राहुल शर्मा ने कहा कि वोलैटिलिटी इंडेक्स 12 के नीचे चला गया है। इस हफ्ते बाजार तेजी पकड़ता दिखेगा। निफ्टी में गिरावट पर खरीदारी की सलाह होगी। निफ्टी के लिए 24500 से 25000 के बीच मल्टिपल सपोर्ट है। मार्केट के लिए इन सपोर्ट स्तरों को तोड़ना बहुत मुश्किल होगा। इस समय लॉन्ग के लिए रिस्क-रिवॉर्ड फेवरेबल है। यहां से बाजार चलना शुरू होगा। शॉर्ट टर्म में हमें कम से कम 500 से 700 अंकों की रैली देखने को मिल सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि 10 में से 8 सेक्टर इस समय साइवेज के न्यूट्रल चल रहे हैं। ऐसे में अगर छोटा बउंस बैंक भी आता है तो बाजार को सपोर्ट मिलेगा इसमें हमें इंडेक्स स्टॉक्स को न देख कर टियर टू स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए। अपने दो टॉप पिक्स बताते हुए राहुल ने कहा कि उनको स्विगी का स्टॉक बहुत अच्छा लग रहा है। स्विगी का टेक्निकल सेटअप काफी अच्छा है। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 425-430 रुपए तक के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 370 रुपए का स्टॉप लॉस लगा कर खरीदारी की जा सकती है।

Market insight : IT सेक्टर से अभी रहें दूर, गिरावट पर खरीदारी की रणनीति भी नहीं करेगी काम - प्रकाश दीवान


राहुल शर्मा का दूसरा पसंदीदा स्टॉक है जेएसडब्ल्यू एनर्जी। इस स्टॉक में मल्टी मंथ ट्रेंडलाइन ब्रेक आउट देखने को मिला है। पिछले हफ्ते अच्छे वॉल्यूम के साथ ये ब्रेकआउट हुआ। अगर इस स्टॉक को डिलिवरी में भी खरीद कर रखें तो लंबी अवधि में इसमें हमें यहां से 20-25 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। अगर शॉर्ट टर्म की बात करें तो इस स्टॉक में 580 रुपए से 600 रुपए के टारगेट हासिल हो सकते हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।