Market insight : IT सेक्टर से अभी रहें दूर, गिरावट पर खरीदारी की रणनीति भी नहीं करेगी काम - प्रकाश दीवान

बैंकिंग सेक्टर में भी पहली तिमाही में थोड़ी सीजनल कमजोरी देखने को मिलती हैं। आरबीआई ने दरों में जो कटौती की है उसका असर दूसरी तिमाही में देखने को मिल सकता है। दूसरी तमाही में हमें बैंकिंग में क्रेडिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है। लेकिन बैंकिंग सेक्टर में छोटे और मिडकैप बैंक नतीजों के लिहाज से थोड़ा आउटपरफॉर्म कर सकते हैं

अपडेटेड Jul 15, 2025 पर 11:37 AM
Story continues below Advertisement
कैपिटल मार्केट थीम पर बात करते हुए प्रकाश ने कहा कि जेन स्ट्रीट जैसे और मामले सामने आ सकते हैं। ऐसे में इस स्पेस में पहले जैसे वॉल्यूम रिवाइवल की उम्मीद बहुत कम है

Market insight : मार्केट और अपने सेक्टर-स्टॉक्स पर चर्चा करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान ने कहा कि पहली तिमाही के रिजल्ट सीजन की शुरुआत खास नहीं रही है। हालांकि 1-2 बड़ी कंपनियों के खराब नतीजों के चलते मायूसी नहीं होनी चाहिए। लेकिन टीसीएस के खराब नतीजों के बाद आईटी के नतीजे थोड़े से कमजोर रहने की उम्मीद है। Q1 नतीजों में IT सेक्टर अंडरपरफॉर्म कर सकता है। IT सेक्टर से फिलहाल दूर रहने की सलाह होगी। IT सेक्टर में पहली तिमाही में TCS के नए ऑर्डर में सुधार नहीं दिखा है। आईटी के रिवाइवल में अभी थोड़ा और समय लगेगा।

बैंकिंग सेक्टर में भी पहली तिमाही में थोड़ी सीजनल कमजोरी देखने को मिलती हैं। आरबीआई ने दरों में जो कटौती की है उसका असर दूसरी तिमाही में देखने को मिल सकता है। दूसरी तमाही में हमें बैंकिंग में क्रेडिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है। लेकिन बैंकिंग सेक्टर में छोटे और मिडकैप बैंक नतीजों के लिहाज से थोड़ा आउटपरफॉर्म कर सकते हैं।


नतीजों के सीजन में क्या हो निवेश की रणनीति इस बात करते हुए प्रकाश ने कहा कि अगर आपको नतीजों के बलबूते पर किसी खास सेक्टर या स्टॉक में तेजी की उम्मीद नजर आये तो आप उस पर दांव लगा सकते हैं। लेकिन ओवर ऑल मार्केट थोड़ा सा कंसोलीडेशन जोन में जाएगा। ग्लोबल मार्केट से मिलने वाले संकेत अभी भी बाजार पर दबाव बना रहे हैं।

प्रकाश ने आगे कहा कि अमेरिका में सुधार की जो उम्मीद है उसकी अभी भी कोई टाइम लाइन नहीं आई है। ट्रंप के टैक्स कट के बिल ओर उसके इम्लीमेंटेशन पर अभी भी तलवार लटक रही है। अमेरिका का कर्ज बहुत बड़ा सरदर्द बन गया है। टीसीएस के डील विन से भी अच्छे संकेत नहीं है। ऐसे में आईटी सेक्टर से अभी दूर ही रहने की सलाह होगी। आईटी दिग्गजों में अभी 1 और तिमाही दबाव रहेगा। इनमें गिरावट पर खरीदारी की रणनीति के भी काम करने की उम्मीद है। हालांकि अमेरिका पर कम निर्भरता रखने वाली छोटी आईटी कंपनियों में निवेश के मौके हो सकते हैं।

कैपिटल मार्केट थीम पर बात करते हुए प्रकाश ने कहा कि जेन स्ट्रीट जैसे और मामले सामने आ सकते हैं। ऐसे में इस स्पेस में पहले जैसे वॉल्यूम रिवाइवल की उम्मीद बहुत कम है। इस समय कोई उछाल मिलने पर एक्सचेंज और ब्रोकरेज स्टॉक्स में मुनाफावसूली की सलाह होगी। लेकिन मार्केट से संबंधित AMC स्पेस में तेजी बढ़ने की उम्मीद है। आगे हमें CAMS, KFIN, और CDSL जैसे शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। गिरावट में CDSL में लंबे नजरिए से निवेश करें।

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

टेस्ला की भारत में एंट्री, जानिए दूसरी ग्लोबल EV कंपनियों के मुकाबले भारत में क्या है टेस्ला की स्थिति

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: Jul 15, 2025 11:37 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।