अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
निवेशकों के लिए सलाह है कि बाजार में KEEP IT SIMPLE की रणनीति अपनाएं। हमारी रणनीति सिर्फ एक है, ट्रेलिंग स्टॉप लॉस के साथ लॉन्ग पोज़िशन बनाए रखें। किसी दिन ट्रेलिंग स्टॉप लॉस हिट हो सकता है, लेकिन तब तक बड़ा लाभ मिल सकता है। कल लगातार 9वें दिन निफ्टी ने HIGHER LOW बनाया है। बाजार बड़े अपट्रेंड में है। कल भी निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों ने इंट्रा-डे में एंट्री दी। कल भी FIIs ने अपने शॉर्ट्स काटे हैं, लेकिन अभी भी बड़ी वाली शॉर्ट कवरिंग बाकी है। आज भी वही रणनीति 25,300 के स्टॉप लॉस के साथ लॉन्ग रहें।
बाजार में तेजी के 4 बड़े कारण हैं। और अब बाजार में FOMO फैक्टर है ।जब भी ये होता है, रैली की रफ्तार बढ़ती है। अब यही हो रहा है, रैली की रफ्तार बढ़ रही है। GDP की ग्रोथ रेट 7.8% रही थी।अमेरिका की रेटिंग एजेंसियों ने भारत को अपग्रेड किया। GST कटौती एक बड़ा गेम चेंजिंग रिफॉर्म है।मॉनसून भी शानदार रहा और महंगाई काबू में रही । इसमें कोई शक नहीं है कि अभी तक ये होप रैली है। अक्टूबर अर्निंग सीजन मार्केट के लिए MAKE OR BREAK रहा। बाजार को उम्मीद है कि फाइनली कॉर्पोरेट अर्निंग सुधरेगी। अक्टूबर अर्निंग सीजन में अब निराशा की जगह नहीं है।
बाजार : अब क्या हो रणनीति
जिनके पास लॉन्ग है वो ट्रेलिंग स्टॉप लॉस के साथ बने रहें। अगर ट्रेलिंग स्टॉप लॉस लगा तो फिर एक्शन देखें। जिन्होंने रैली मिस की है वो सपोर्ट जोन में खरीदारी करें। निफ्टी का बेस 24,400 से बढ़कर अब 25,000 पर आ गया है।पोजिशनली गिरावट में एंट्री करें और 25,000 का स्टॉप लॉस रखें। 25,200 तक की किसी भी गिरावट में पोजिशनल खरीदारी करें। STOCK SPECIFIC रणनीति रख सकते हैं। उन शेयरों में खरीदारी करें जहां GST कटौती का बड़ा असर है> ये होप रैली अर्निंग सीजन के शुरू होने तक चलनी चाहिए। ऑटो, चुनिंगा FMCG, रिटेल जैसे सेक्टर्स पर फोकस करें। चुनिंदा IT और मेटल शेयर भी अच्छे लग रहे हैं। PSU बैंकों में शायद एक बड़े स्विंग की शुरुआत हुई है। बस अब HDFC बैंक और ICICI बैंक में बड़ी चाल की जरूरत है। HDFC बैंक ने पहले ही संकेत दिए हैं, इस महीने 2.7% चढ़ा। HDFC बैंक अब सर्वोच्च शिखर से सिर्फ 4% दूर है। ICICI बैंक सर्वोच्च शिखर से सिर्फ 5% दूर है। बैंक निफ्टी अब जब चलता है तो ऐसे ही सरप्राइज करता है। ये भी हो सकता है कि अब बैंक निफ्टी सबसे पहले नया HIGH लगा दे।
निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 25,300-25,350 (कल का LOW) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट: 25,250-25,300 (ऑप्शंस जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 25,450-25,500 पर है। 25,500 के बाद 25,800 तक कोई बड़ा रजिस्टेंस नहीं है। Buy zone 25,350-25,400 पर है। पोजिशन बढ़ाने का जोन 25,300-25,350 पर है। वहीं नए लॉन्ग पर 25,250 का सख्त स्टॉप लॉस रखें।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।