NIfty Trading Plan : 19 मार्च को निफ्टी और बैंक निफ्टी में जोरदार रैली देखने को मिली। इससे डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना और इसने लोअर हाईज और लोअर लोज फॉर्मेशन के गठन को नकार दिया। इसलिए, जब तक निफ्टी 22750 के ऊपर बना रहेगा,तब तक आगामी सत्र में इसके 22900 (23807-21965 का 50% फिबोनाची रिट्रेसमेंट) की ओर और उसके बाद 23,000 (50-दिवसीय ईएमए) की ओर जाने को संभावना बनी रहेगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,600 पर सपोर्ट दिख रहा है। बैंक निफ्टी को 49,600 और 49,900 (200-डे ईएमए) की ओर आगे बढ़ने के लिए 49,000 से ऊपर बने रहने की जरूरत है। हालांकि, इसके लिए 48,600 (मंगलवार की कैंडल का निचला स्तर) पर अहम सपोर्ट है।
निफ्टी में क्या हो रणनीति
वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,050 पर रेजिस्टेंस और 22,590 पर सपोर्ट है। गिरावट का इस्तेमाल निफ्टी फ्यूचर्स के लिए खरीदारी के अवसर के रूप में करें, जिसका लक्ष्य 22,940, उसके बाद 23,050 होना चाहिए। स्टॉप-लॉस 22,680 होगा।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सुभाष गंगाधरन का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,000, 23,405 पर रेजिस्टेंस और 22,697, 22,599 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 22,834 पर खरीदें, 22,690 के स्टॉप-लॉस के साथ, 23,000-23,405 का लक्ष्य रखें।
बैंक निफ्टी में क्या हो रणनीति
आशीष क्याल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,840 पर रेजिस्टेंस और 48,600 पर सपोर्ट है। 49,100-49,160 के स्तर की गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में उपयोग करें। 49,520 के पहले लक्ष्य के बाद 49,840 का अगला लक्ष्य होगा। 48,900 का स्टॉप-लॉस लगाएं।
सुभाष गंगाधरन का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,890, 50,642 पर रेजिस्टेंस और 48,629, 48,196 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को वर्तमान भाव 49,314 पर 48,800 के स्टॉप-लॉस और 50,642 के अपसाइड लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है,जो पिछले स्विंग उच्च स्तर के साथ मेल खाता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।