Trading plan : वीकली F&O एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार तेजी नजर आ रही है। आज इंट्राडे में निफ्टी 25200 के पार भी निकलता दिखा। 24 जुलाई के बाद इंट्रा डे में निफ्टी इस लेवल के पार गया है। बैंकिंग शेयर भी जोश में नजर आ रहे हैं। जिसके चलते बैंक निफ्टी लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी अच्छी तेजी नजर आ रही है। इसके चलते मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में भी तेजी दिख रही है।
सोने में रिकॉर्ड तेजी के चलते गोल्ड फाइनेंस शेयर भागे हैं। मुथूट और मणाप्पुरम के शेयर नए शिखर पर हैं। पहली बार MCX पर 10 ग्राम गोल्ड का भाव 110400 रुपए के पार निकल गया है। सरकारी कंपनियां, ऑटो और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है। तीनों इंडेक्स 0.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत दिख रहे हैं, वहीं कैपिटल मार्केट और FMCG स्पेस में दबाव के साथ कामकाज हो रहा है।
ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेडिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार आज फुल जोश में दिख रहा है। निफ्टी और निफ्टी बैंक ने खरीदारी के जोन का सम्मान किया है। वीकली एक्सपायरी के दिन फुल जोश में चौतरफा तेजी है। निफ्टी ने आज फिर हायर हाईज और हायर लोज बनाया है। ऑटो, मेटल और PSU बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी है। बैंक निफ्टी ने लगातार चौथे दिन आउटपरफॉर्म किया किया है। मिडकैप और स्मॉलकैप में लगातार तेजी है। आज भी ADVANCE/DECLINE पूरे दिन पॉजिटिव रहा।
निफ्टी का सपोर्ट जोन 25,100 पर और रजिस्टेंस जोन 25,200 पर है। निफ्टी बैंक पर रणनीति की बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि इसके लिए सपोर्ट जोन 55,000 के आसपास है। वहीं, रजिस्टेंस जोन 55,550-55,600 (50, 100 DMA और 21 AUG COLLAPSE ZONE) पर है।
अनुज सिंघल का कहना है कि निफ्टी और निफ्टी बैंक में लॉन्ग पोजीशन लेकर जाएं, बाजार अब बड़ी तेजी में है। अगली एक्सपायरी तक निफ्टी 25,500-25,600 का स्तर टेस्ट कर सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।