Trading Plan: क्या निफ्टी 23000 से नीचे टिक पाएगा, बैंक निफ्टी 49,000 का स्तर बचा पाएगा?

Stock market : अगर निफ्टी 50 क्लोजिंग बेसिस पर 22750 का स्तर बरकरार रखने में विफल रहता है तो 22,500 की ओर एक तेज गिरावट से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि,अगर यह फिर से तेजी पकड़ता है,तो 23,000 और उसके बाद 23,300 पर रेजिस्टेंस होगा

अपडेटेड Feb 17, 2025 पर 10:36 AM
Story continues below Advertisement
Trading plan : ओशो कृष्ण का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,700, 50,000 पर रेजिस्टेंस और 48,700, 47,800 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 48,700 के आसपास खरीदें

Nifty Trading Plan : 14 फरवरी को निफ्टी और बैंक निफ्टी दबाव में रहे। डेली चार्ट पर बियरिस कैंडलस्टिक पैटर्न बना। दोनों इंडेक्स सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार करते दिखे। साथ ही मोमेंटम इंडिकेटर्स में निगेटिव रुझान देखने को मिला जो कमजोरी का संकेत है। इसलिए अगर इंडेक्स क्लोजिंग बेसिस पर 22,750 का बचाव करने में विफल रहता है,तो 22,500 की ओर एक तेज करेक्शन से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, अगर यह तेजी पकड़ता है तो 23,000 पर पहला रजिस्टेंस है, उसके बाद 23,300 पर अगला बड़ा रजिस्टेंस होगा। बैंक निफ्टी को 49,400-49,800 ज़ोन की ओर बढ़ने के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 49,000 पर टिके रहने की जरूरत है। यदि यह इस स्तर से नीचे आता है तो 48,700 पर तत्काल सपोर्ट होगा। उसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 48,300 के आसपास होगा।

शुक्रवार, 14 फरवरी को निफ्टी 50 102 अंक गिरकर 22,929 पर बंद हुआ और बैंक निफ्टी 260 अंक गिरकर 49,099 पर बंद हुआ था। मार्केट ब्रेड्थ भी कमजोर रही थी। एनएसई पर कुल 2,262 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी जबकि 340 शेयरों में तेजी आई थी।

निफ्टी में क्या हो रणनीति


एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,300, 23,350, 23,500 पर रेजिस्टेंस और 22,800, 22,700, 22,500, 22,400 पर सपोर्ट है। 22,800 के आसपास गिरावट पर निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 22,500 का स्टॉप-लॉस रखें। 23,300 के आसपास मुनाफावसूली करें।

स्टॉक्सबॉक्स में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेय रानाडिवे का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,150, 23,300 पर रेजिस्टेंस और 22,750 पर सपोर्ट है। निफ्टी एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है, इसलिए प्रतीक्षा करें और देखें की रणनीति अपनाएं। ट्रेड शुरू करने से पहले बाजार में स्पष्टता आने की प्रतीक्षा करें।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

बैंक निफ्टी में क्या हो रणनीति

ओशो कृष्ण का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,700, 50,000 पर रेजिस्टेंस और 48,700, 47,800 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 48,700 के आसपास खरीदें, 48,400 के स्टॉप-लॉस के साथ, 49,700 का लक्ष्य रखें।

अमेय रानाडिवे का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,500, 49,800 पर रेजिस्टेंस और 48,500 पर सपोर्ट है। मजबूत सपोर्ट के कारण 48,800-48,750 के आसपास खरीदारी का अवसर मौजूद है। लक्ष्य 49,400 और 49,800 रखें, तथा स्टॉप-लॉस 48,350 से नीचे लगाएं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।