Trading Strategy: क्या निफ्टी 50 इंडेक्स 23400 का स्तर बचा पाएगा, क्या बैंक निफ्टी 51000 का सपोर्ट बनाए रख पाएगा?

Trading Plan: डेली चार्ट पर ट्वीजर टॉप जैसा पैटर्न (बियरिश रिवर्सल पैटर्न) और ट्रम्प द्वारा नए टैरिफ घोषणाओं से पहले बरती जाने सावधानी को देखते हुए, निफ्टी के 23,400-23,300 पर सपोर्ट के साथ आगे कंसोलीडेड होने की संभावना है। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऊपरी स्तरों पर 23,650 और 23,800 पर रजिस्टेंस है

अपडेटेड Apr 01, 2025 पर 10:18 AM
Story continues below Advertisement
राजेश पलवीय का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,800, 52,300 पर रेजिस्टेंस और 51,300, 51,000 पर सपोर्ट है। 51,250 के निकट बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें

Market Trend : पिछले कारोबारी दिन निफ्टी एक तिहाई प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ और दैनिक चार्ट पर एक मंदी वाला कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इसके चलते 28 मार्च को अप्रैल सीरीज की नकारात्मक शुरुआत हुई। दैडेली चार्ट पर ट्वीजर टॉप जैसा पैटर्न (बियरिश रिवर्सल पैटर्न) और ट्रम्प द्वारा नए टैरिफ घोषणाओं से पहले बरती जाने सावधानी को देखते हुए, निफ्टी के 23,400-23,300 पर सपोर्ट के साथ आगे कंसोलीडेड होने की संभावना है। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऊपरी स्तरों पर 23,650 और 23,800 पर रजिस्टेंस है। बैंक निफ्टी के लिए 51,000 पर तत्काल सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ 50,800 और 51,800-52,000 के जोन में रेजिस्टेंस है। आगे बैंक निफ्टी हमें एक दायरे में घूमता दिख सकता है।

निफ्टी में क्या हो रणनीति रणनीति

एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,700, 23,800, 24,000, 24,100 पर रेजिस्टेंस और 23,400, 23,200, 23,150 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स 23,400-23,350 के आसपास खरीदें और 23,800 के आसपास मुनाफावसूली करें, स्टॉपलॉस 23,200 पर रखें।


एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पलवीय का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,650, 23,800 पर रेजिस्टेंस और 223,400, 23,250 पर सपोर्ट है। 23,400 के आसपास निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 23,250 के स्टॉप-लॉस के साथ, 23,650-23,800 का लक्ष्य रखें।

स्टॉक्सबॉक्स में चार्टर्ड मार्केट टेक्नीशियन और वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेय रानाडिवे का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,750, 24,000 पर रेजिस्टेंस और 23,200, 23,000 पर सपोर्ट है। जब तक निफ्टी 23,350 से ऊपर बना रहता है, तब तक गिरावट पर खरीदारी की रणनीति सबसे बेहतर रहेगी। 23,800 से आगे निकलने पर शॉर्ट-कवरिंग शुरू हो सकती है, जिससे 24,000 के लिए रास्ता साफ हो सकता है।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

बैंक निफ्टी में क्या हो रणनीति

एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,900, 52,000 पर रेजिस्टेंस और 50,800, 50,650 पर सपोर्ट है। 52,000 के संभावित लक्ष्य के लिए 51,000 के आसपास बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, स्टॉप-लॉस 50,650 पर रखें।

राजेश पलवीय का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,800, 52,300 पर रेजिस्टेंस और 51,300, 51,000 पर सपोर्ट है। 51,250 के निकट बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 51,000 के स्टॉप-लॉस के साथ, 51,850-52,200 का लक्ष्य रखें।

अमेय रानाडिवे का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,850, 52,000 पर रेजिस्टेंस और 51,150, 51,000 पर सपोर्ट है। जब तक बैंक निफ्टी 50,700 से ऊपर बना रहता है, तब तक गिरावट पर खरीदारी का नजरिया सही रहेगा। 51,800 से ऊपर का ब्रेकआउट शॉर्ट-कवरिंग को बढ़ावा दे सकता है, जिससे इंडेक्स 52,100 की ओर बढ़ सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।