Credit Cards

Shrimp Stocks: झींगा कंपनियों के शेयरों में 6% तक गिरावट, ट्रंप टैरिफ का दिखा असर, ये 3 स्टॉक्स सबसे अधिक टूटे

Shrimp Stocks: भारतीय सीफूड्स कंपनियों के शेयरों में आज 31 जुलाई को भारी गिरावट देखने को मिली। अवंती फीड्स लिमिटेड (Avanti Feeds), वॉटरबेस लिमिटेड (Waterbase Ltd) और एपेक्स फ्रोजन फूड्स लिमिटेड (Apex Frozen Foods Ltd) के शेयर सुबह के कारोबार में 6% तक टूट गए। यह गिरावट अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद आई

अपडेटेड Jul 31, 2025 पर 1:02 PM
Story continues below Advertisement
Trump Tariffs: भारतीय झींगा कंपनियों के लिए अमेरिका सबसे बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट है

Shrimp Stocks: भारतीय सीफूड्स कंपनियों के शेयरों में आज 31 जुलाई को भारी गिरावट देखने को मिली। खासतौर से श्रिम्प यानी झींगा एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों के शेयरों पर काफी दबाव देखा गया। यह गिरावट अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद आई। अवंती फीड्स लिमिटेड (Avanti Feeds), वॉटरबेस लिमिटेड (Waterbase Ltd) और एपेक्स फ्रोजन फूड्स लिमिटेड (Apex Frozen Foods Ltd) के शेयर सुबह के कारोबार में 6% तक टूट गए।

ट्रंप ने बुधवार शाम को कहा कि भारत से आने वाले सभी सामानों पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लागू होगा। इसके अलावा, भारत को रूस से रक्षा उपकरण और क्रूड ऑयल खरीदने पर एक पेनाल्टी भी चुकानी होगी। हालांकि पेनाल्टी की यह दर कितनी होगी, ट्रंप ने अभी इसकी जानकारी नहीं दी है।

भारतीय झींगा कंपनियों के लिए अमेरिका सबसे बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट है और इन कंपनियों की कमाई का बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है।


अमेरिका के बाजार पर कितनी निर्भर हैं ये कंपनियां?

अवंती फीड्स ने अपनी मार्च तिमाही की रिपोर्ट में बताया कि उसका 77% रेवेन्यू नॉर्थ अमेरिका के बाजारों से आता है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 80% था। एपेक्स फ्रोजन फूड्स ने मार्च तिमाही में निवेशकों को दिए एक प्रजेंटेशन में बताया कि उसकी कुल आय का 53% हिस्सा अमेरिका से आता है।

अवंती फीड्स की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के कुल श्रिम्प एक्सपोर्ट का 48% अमेरिका को भेजा जाता है। ऐसे में अमेरिका की पॉलिसी में बदलाव भारतीय एक्सपोर्ट के लिए बड़ा जोखिम बन सकता है।

भारत ग्लोबल श्रिम्प मार्केट में 20% हिस्सेदारी रखता है और इस वित्त वर्ष में इसका उत्पादन 12 लाख मीट्रिक टन पर स्थिर रहने का अनुमान है।

बढ़ेगी लागत

अमेरिका में अभी तक भारतीय झींगा पर कुल 17.7% कस्टम ड्यूटी लगती है। इसमें 5.7% की काउंटरवेलिंग ड्यूटी (CVD) और 1.8% की एंटी-डंपिंग ड्यूटी भी शामिल है। ट्रंप के फैसले के बाद अब यह टैक्स सीधे 25% तक पहुंच जाएगा। इसके चलते भारतीय प्रोडक्ट अमेरिकी बाजार में महंगे हो जाएंगे और इनकी कॉम्पिटिटीव क्षमता घटेगी।

कुछ शेयरों में दिखी रिकवरी

हालांकि शुरुआती गिरावट के बाद ये शेयर कुछ हद तक संभले हैं, लेकिन अब भी 2% से 4% की गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। अवंती फीड्स ने 6% की गिरावट के साथ दिन की शुरुआत की, लेकिन फिलहाल यह करीब 3.5% नीचे है। वॉटरबेस और एपेक्स फ्रोजन फूड्स भी अपने शुरुआती निचले स्तरों से थोड़ी रिकवरी के साथ 2%–4% के बीच की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Share Market Crash: ट्रंप टैरिफ समेत इन 4 कारणों से टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 600 अंकों की गिरावट, निफ्टी 24700 के नीचे

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।