Credit Cards

Shrimp and textile stocks : ट्रेड डील पर ट्रंप-मोदी के पॉजिटिव बयानों से फुल जोश में बाजार, झींगा और टेक्सटाइल शेयरों को लगे पंख

Shrimp and textile stocks rally : ट्रेड डील की उम्मीद में टेक्सटाइल शेयर भागे हैं। WELSPUN LIVING और गोकलदास एक्सपोर्ट्स 7-8 फीसदी दौड़े हैं। वर्धमान टेक्सटाइल्स भी करीब 6 फीसदी चढ़ा है। एक्सपोर्ट ओरिएंटेड झींगा कंपनियों के शेयरों में भी 10 सितंबर के शुरुआती कारोबारी घंटों में उछाल आया है

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 10:54 AM
Story continues below Advertisement
ट्रंप के ताजा बयानों से दोनों देशों के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित टैरिफ समझौते के संपन्न होने की संभावना बढ़ गई है, इससे निवेशकों का उत्साह बढ़ गया है

Shrimp and textile stocks rally : ट्रेड डील पर ट्रंप-मोदी के पॉजिटिव बयानों से बाजार फुल जोश में है। आ लगातार 6वें दिन खरीदारी का मूड नजर आ रहा है। निफ्टी इंट्राडे में 25000 के पार निकलने में कामयाब रहा है। IT और बैंक ने बाजार में जोश भर दिया है। मिड और स्मॉलकैप में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब 1-1 फीसदी चढ़े हैं। IT शेयरों में लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिल ही है। आज भी यह इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। विप्रो, टेक महिंद्रा और TCS निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हैं। साथ ही चुनिंदा बैंक, एनर्जी और NBFCs में खरीदारी है। लेकिन ऑटो में आज भी हल्की मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

ट्रेड डील की उम्मीद में टेक्सटाइल शेयर भागे हैं। WELSPUN LIVING और गोकलदास एक्सपोर्ट्स 7-8 फीसदी दौड़े हैं। वर्धमान टेक्सटाइल्स भी करीब 6 फीसदी चढ़ा है। एक्सपोर्ट ओरिएंटेड झींगा कंपनियों के शेयरों में भी 10 सितंबर के शुरुआती कारोबारी घंटों में उछाल आया है। एपेक्स फ्रोजन फूड्स के शेयर लगभग 14 फीसदी बढ़कर 251 रुपये प्रति शेयर पर दिख रहे हैं। अवंती फीड्स के शेयर 9 फीसदी से ज़्यादा और कोस्टल कॉर्पोरेशन के शेयर 5 फीसदी से ज़्यादा उछले हैं।

यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यह कहे जाने के बाद आई है कि वाशिंगटन और नई दिल्ली मौजूदा व्यापार विवादों को सुलझाने के लिए वार्ता फिर से शुरू करेंगे। ट्रुथ सोशल पर लिखे एक मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने कहा की, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका,दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं।"


उन्होंने आगे लिखा, "मैं आने वाले हफ़्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुँचने में कोई कठिनाई नहीं होगी!"

Nifty gains : निफ्टी में लगातार छठे दिन बढ़त, भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीद बढ़ी, इन अहम लेवल्स पर रहे नजर

ट्रंप प्रशासन ने भारत द्वारा रूसी तेल की निरंतर खरीद का हवाला देते हुए भारतीय आयातों पर टैरिफ को 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था। उसके बाद इन एक्सपोर्ट ओरिएंटेड कंपनियों के शेयरों में काफी गिरावट आ गई थी। हालांकि, ट्रंप के ताजा बयानों से दोनों देशों के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित टैरिफ समझौते के संपन्न होने की संभावना बढ़ गई है, इससे निवेशकों का उत्साह बढ़ गया है।

इसके अलावा,अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट भी डोनाल्ड ट्रंप के ग्लोबल टैरिफ की वैधता पर विचार करने के लिए तैयार हो गया है। यह फैसला एक निचली अदालत द्वारा ट्रंप के टैरिफ को अवैध ठहराए जाने के बाद आया है।

इस बीच जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार ने कहा "आज बाज़ार के लिए एक बड़ी पॉजिटिव बात राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत-अमेरिका संबंधों को बेहतर बनाने की पहल और प्रधानमंत्री मोदी की उस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया है। हालांकि, पिछले अनुभवों से बाज़ार को राष्ट्रपति ट्रंप का आकलन उनके कार्यों से करना चाहिए,न कि उनके शब्दों से।"

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।