Credit Cards

अब बॉलीवुड पर 100% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप? PVR आईनॉक्स, प्राइम फोकस समेत ये शेयर 5% तक टूटे

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान के बाद भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनियों के शेयरों में आज 30 सितंबर को जोरदार गिरावट देखने को मिली। ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह अमेरिका के बाहर बनी हर फिल्म पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप के इस ऐलान का भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर भी असर पड़ सकता है

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 2:33 PM
Story continues below Advertisement
Trump Tariffs: प्राइम फोकस के शेयर 5 प्रतिशत गिरकर अपनी लोअर सर्किट सीमा में आ गए

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान के बाद भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनियों के शेयरों में आज 30 सितंबर को जोरदार गिरावट देखने को मिली। ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह अमेरिका के बाहर बनी हर फिल्म पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप के इस ऐलान का भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर भी असर पड़ सकता है। बॉलीवुड के अलावा तेलगु, तमिल समेत दूसरी भाषाओं की फिल्में अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीय समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन ट्रंप के इस ऐलान के बाद अब इन फिल्मों को अमेरिका मे रिलीज होने पर 100 प्रतिशत तक टैरिफ देना पड़ सकता है।

ट्रंप ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “जैसे किसी छोटे बच्चे से कैंडी चुरा ली जाए। ठीक उसी तरह हमारे फिल्म मेकिंग बिजनेस को अमेरिका से दूसरे देशों ने चुरा लिया है। इस लंबे समय से चल रही समस्या को खत्म करने के लिए मैं अमेरिका के बाहर बनी हर फिल्म पर 100% टैरिफ लगाने जा रहा हूं।” हालांकि यह टैरिफ किस तारीख से लागू होगा, ट्रंप ने अभी इसका ऐलान नहीं किया है।

ट्रंप के इस ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार में निफ्टी मीडिया इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया। इंडेक्स के 10 में से 7 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक गिरावट प्राइम फोकस के शेयरों में देखने को मिली, जो 5 प्रतिशत गिरकर अपनी लोअर सर्किट सीमा में आ गया।


वहीं, पीवीआर आईनॉक्स के शेयर 3 प्रतिशत गिरकर 1,072.1 रुपये पर और मुक्ता आर्ट्स के शेयर करीब 2 प्रतिशत फिसलकर 68 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

बता दें कि ट्रंप ने मई में भी इस तरह के टैरिफ का संकेत दिया था, लेकिन अभी तक इसके लागू होने की कोई निश्चित समयसीमा तय नहीं की गई है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ऐसा टैरिफ व्यवहारिक तौर पर कैसे लागू किया जाएगा। खासकर तब जब फिल्मों और टीवी शो का डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन भी बड़े पैमाने पर होता है। साथ ही, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि अगर अमेरिकी फिल्मों की शूटिंग विदेशी लोकेशंस पर होती है, तो क्या उन पर भी यह नियम लागू होगा।

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब हाल ही उन्होंने अमेरिका में एक्सपोर्ट होने वाली ब्रांडेड दवाओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इससे पहले वह H1-B वीजा की फीस भी कई गुना बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं, जिसके चलते आईटी कंपनियों के शेयर पिछले एक हफ्ते से दबाव में बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Share Market: सेंसेक्स दिन के हाई से 450 अंक टूटा, शेयर बाजार इन 3 कारणों से फिर लड़खड़ाया

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।