Credit Cards

Share Market: सेंसेक्स दिन के हाई से 450 अंक टूटा, शेयर बाजार इन 3 कारणों से फिर लड़खड़ाया

Share Market Today: शेयर बाजार में आज 30 सितंबर को जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में मजबूती दिखाने के बाद सेंसेक्स अपने दिन के उच्चतम स्तर से 450 अंकों तक गिर गया। वहीं निफ्टी 131 अंकों तक फिसल गया। सुबह 10:43 बजे तक सेंसेक्स 95.03 अंक या 0.12% टूटकर 80,269.91 पर कारोबार कर रहा था

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 1:55 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Today: विदेशी निवेशक पिछले 7 दिनों से लगातार शेयर बाजार में बिकवाल बने हुए हैं

Share Market Today: शेयर बाजार में आज 30 सितंबर को जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में मजबूती दिखाने के बाद सेंसेक्स अपने दिन के उच्चतम स्तर से 450 अंकों तक गिर गया। वहीं निफ्टी 131 अंकों तक फिसल गया। सुबह 10:43 बजे तक सेंसेक्स 95.03 अंक या 0.12% टूटकर 80,269.91 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 18 अंक या 0.07% की गिरावट के साथ 24,616.90 पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में आज के इस तेज उतार-चढ़ाव के पीछे तीन बड़े कारण रहे-

1. RBI की मॉनिटरी पॉलिसी को लेकर सतर्कता

निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के फैसले आने से पहले सतर्क रुख अपना रहे। मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक सोमवार 29 सितंबर से शुरु हो चुकी है और इसके नतीजे कल 1 अक्टूबर को आएंगे। अधिकतर अर्थशास्त्रियों को इस बैठक में ब्याज दरों में बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है। अर्थशास्त्रियों और फंड मैनेजरों का मानना है कि मौजूदा जीडीपी ग्रोथ और महंगाई की स्थिति को देखते हुए आरबीआई फिलहाल दरों को स्थिर बनाए रख सकता है।


जियोजित इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा, “पॉलिसी में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन आरबीआई ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए नरम रुख दिखा सकता है।” इस बीच बैंक निफ्टी आज कारोबार के दौरान 250 अंक तक टूट गया। हालांकि निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.8% तक चढ़ गया।

2. FIIs की लगातार बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली भी शेयर बाजार में कमजोरी की अहम वजह रही। पिछले 7 दिनों से लगातार विदेशी निवेशक शेयर बाजार में बिकवाल बने हुए हैं। सितंबर महीने में अब तक विदेशी निवेश भारतीय बाजार से करीब 32,900 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं। विजयकुमार ने बताया, “शॉर्ट टर्म में बाजार की स्थिति कमजोर है। FIIs की लगातार बिकवाली और किसी पॉजिटिव ट्रिगर की कमी के चलते कोई भी रिकवरी टिक नहीं रही है।”

रिलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि हालिया गिरावट के बाद निफ्टी में 24,400-24,500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है। लेकिन विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और RBI की पॉलिसी से पहले सतर्कता, बाजार की तेजी को सीमित कर सकती है।

3. इंडिया VIX में उछाल

शेयर बाजार में अस्थिरता का संकेत देने वाला, इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स भी सोमवार को 3% उछलकर 11.73 पर पहुंच गया। वोलैटिलिटी इंडेक्स में यह तेजी दिखाती है कि निवेशक निकट भविष्य में बाजार को लेकर अनिश्चितता महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा 30 सितंबर आज निफ्टी पर F&O की मंथली एक्सपायरी भी उतार-चढ़ाव की वजह रही।

यह भी पढ़ें- Stock Crash: बाजार खुलते ही शेयर 16% धड़ाम, SEBI ने कंपनी और शीर्ष अधिकारियों को 2 साल के लिए किया बैन

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।