सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते IDBI कैपिटल के बृजेश ऐल, मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ और राजन शाह के बीच मुकाबला होगा। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।
तीसरे दिन की अमित सेठ की टॉप कॉल Allcargo Logistics रही जिसने 3.3% का रिटर्न दिया
तीसरे दिन की समाप्ति पर बृजेश ऐल के सुझाये स्टॉक्स ने 11.2% का रिटर्न दिया
तीसरे दिन की समाप्ति पर अमित सेठ के सुझाये स्टॉक्स ने 10.4% का रिटर्न दिया
तीसरे दिन की समाप्ति पर राजन शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 4% का रिटर्न दिया
एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
IDBI कैपिटल के बृजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Bharti Airtel
बृजेश ने कहा कि इसमें 786 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 821 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 774 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला शेयरः BUY Bharat Dynamics
अमित ने इस स्टॉक में 942 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 910 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 990 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
मार्केट एक्सपर्ट राजन शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Deepak Fertilizer
राजन ने कहा कि इस स्टॉक में 1036 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1120 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 970 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
IDBI कैपिटल के बृजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY UPL
बृजेश ने कहा कि इसमें 695 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 727 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 685 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।