Get App

दो एक्सपर्ट्स ने सिर्फ 3 दिनों में अपने दमदार स्टॉक्स से कमाया 11% रिटर्न, आज किन स्टॉक्स पर लगाया दांव

खिलाड़ी नंबर 1 खेल में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों की नजर जहां ट्रेड लेकर निवेशक जोरदार कमाई कर सकते हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 20, 2022 पर 12:20 PM
दो एक्सपर्ट्स ने सिर्फ 3 दिनों में अपने दमदार स्टॉक्स से कमाया 11% रिटर्न, आज किन स्टॉक्स पर लगाया दांव
ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ ने Bharat Dynamics के स्टॉक में 942 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 990 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते IDBI कैपिटल के बृजेश ऐल, मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ और राजन शाह के बीच मुकाबला होगा। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।

KHILADI TOP TRADES DAY-3

तीसरे दिन की अमित सेठ की टॉप कॉल Allcargo Logistics रही जिसने 3.3% का रिटर्न दिया

तीसरे दिन की राजन शाह की टॉप कॉल Anupam Rasayan रही जिसने 2.6% का रिटर्न दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें