Get App

सिर्फ 4 दिन में दो एक्सपर्ट ने कमाया 7% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 4 स्टॉक्स पर खेला दांव

Swan Energy पर wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने 568 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें अच्छे रिटर्न देखने को मिल सकते हैं। Bank Of Maharashtra पर IDBI कैपिटल के ब्रिजेश ऐल ने 51 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 58 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 19, 2024 पर 1:21 PM
सिर्फ 4 दिन में दो एक्सपर्ट ने कमाया 7% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 4 स्टॉक्स पर खेला दांव
United Spirits पर एंजल वन की स्नेहा सेठ ने 1073 रुपये के लेवल पर 1032 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते wavesstrategy.com के आशीष कयाल, IDBI कैपिटल के ब्रिजेश ऐल और एंजल वन की स्नेहा सेठ के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर आशीष कयाल के सुझाये स्टॉक्स ने 7.6% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ब्रिजेश ऐल के सुझाये स्टॉक्स ने 3.5% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर स्नेहा सेठ के सुझाये स्टॉक्स ने 7.2% का रिटर्न दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Swan Energy

आशीष कयाल ने इसमें 568 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें अच्छे रिटर्न देखने को मिल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें