STOCKS ON BROKER'S RADAR; आरती इंडस्ट्रीज, होम फर्स्ट, टाटा कम्यूनिकेशन और टाइटन पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

AARTI INDUSTRIES पर मॉर्गन स्टैनली ने आरती इंडस्ट्रीज पर ओवरवेट रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 575 रुपये/प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने 6,000 करोड़ रुपये का एक और कॉन्ट्रैक्ट किया है। लंबी अवधि के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करना प्रोडक्ट डिमांड को दर्शाता है। पिछले दो महीनों में कंपनी द्वारा घोषित यह दूसरा लॉन्गटर्म कॉन्ट्रैक्ट है

अपडेटेड Jan 19, 2024 पर 12:49 PM
Story continues below Advertisement
TATA COMMUNICATION पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उसके शेयर का लक्ष्य 2045 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    STOCKS ON BROKER'S RADAR; सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं। इससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और उनको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है, ये भी बताते हैं। आज ब्रोकरेज फर्मो के रडार पर आरती इंडस्ट्रीज, होम फर्स्ट, टाटा कम्यूनिकेशंस और टाइटन के स्टॉक्स आ गये है। आरती इंडस्ट्रीज पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। होम फर्स्ट पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट, सीएलएसएस ने टाटा कम्यूनिकेशन पर ओवरवेट और टाइटन पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

    MORGAN STANLEY ON AARTI INDUSTRIES

    मॉर्गन स्टैनली ने आरती इंडस्ट्रीज पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 575 रुपये/प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने 6,000 करोड़ रुपये के एक और कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किये हैं। इस अनुबंध के ग्राहक और प्रोडक्ट नए नहीं हैं। लंबी अवधि के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करना प्रोडक्ट डिमांड को दर्शाता है। पिछले दो महीनों में कंपनी द्वारा घोषित यह दूसरा लॉन्गटर्म कॉन्ट्रैक्ट है।

    MORGAN STANLEY ON HOME FIRST


    मॉर्गन स्टैनली ने होम फर्स्ट पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1250 रुपये/प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि हायर असाइनमेंट आय और कम क्रेडिट लागत के कारण तीसरी तिमाही में मुनाफा अनुमान से 1% ज्यादा रहा। उम्मीद से कम लोन स्प्रेड्स के कारण NII अनुमान से 4% कम रह गई। हायर लिक्विडिटी लेवल्स पर NII का अनुमान से कम हो गई। लोन की लागत तिमाही आधार पर 6 बीपीएस बढ़ी।

    बाजार में 3 दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक, लेकिन इन 4 स्टॉक्स में तेजी का दांव लगाने से होगा मुनाफा

    CLSA ON TATA COMMUNICATION

    सीएलएसए ने टाटा कम्यूनिकेशन पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उसके शेयर का लक्ष्य 2045 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का रेवन्यू 29% बढ़ा। कंपनी का रेवन्यू अनुमान के मुताबिक रहा। जबकि EBITDA अनुमान से ऊपर रहा।

    CLSA ON TITAN

    सीएलएसए ने टाइटन पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 4494 रुपये/शेयर तय किया है। तनिष्क का कीमत के हिसाब से मेकिंग चार्ज बढ़ रहा है। लेकिन प्रतिस्पर्धियों के लिए ऐसा नहीं है। तनिष्क का फोकस डिजाइन, उपभोक्ता विश्वास और ग्राहक सेवा पर है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Jan 19, 2024 12:49 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।