लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद बाजार में रौनक लौटती हुई दिखाई दी। निफ्टी 21600 के ऊपर टिकता दिख रहा है। बैंक निफ्टी 400 प्वाइंट से ज्यादा उछल गया। मिडकैप आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने बजाज ऑटो पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि आशीष बहेती ने एसबीआई पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए एलएंडटी पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने एनसीसी लिमिटेड पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Bajaj Auto
प्रशांत सावंत ने Bajaj Auto के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 7200 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 295 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 350 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 230 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
आशीष बहेती ने SBI पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि SBI में 633 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 645/650 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 625 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः L&T
चंदन तापड़िया ने L&T पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि L&T में 3647 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3780 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3570 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः NCC Limited
गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से NCC Limited का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि NCC Limited के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 198 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 235/240 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )