IndusInd Bank के तिमाही नतीजों ने एनालिस्ट्स को किया प्रभावित, जानें आपको खरीदना चाहिए या बेचना?

IndusInd Bank ने दिसंबर तिमाही में अच्छे नंबरों के साथ स्ट्रीट को प्रभावित किया। प्राइवेट बैंक ने 18 जनवरी को कहा कि बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 2,301 करोड़ रुपये हो गया। जेफरीज ने स्टॉक पर 2,070 रुपये के लक्ष्य के साथ इंडसइंड के लिए "खरीदारी" की रेटिंग दी है। इसमें कहा गया कि बैंक की NII ग्रोथ सभी कवरेज में सबसे अच्छी रही

अपडेटेड Jan 19, 2024 पर 11:03 AM
Story continues below Advertisement
IndusInd Bank पर मैक्वेरी 1,900 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ इस स्टॉक पर "आउटपरफॉर्म" रेटिंग दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    IndusInd Bank Share Price: इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने दिसंबर तिमाही में अच्छे नंबरों के साथ स्ट्रीट को प्रभावित किया। विश्लेषकों का मानना ​​है कि स्थिर मार्जिन, रिटेल डिपॉजिट मिक्स में सुधार और मजबूत लोन ग्रोथ का सकारात्मक असर देखने को मिला। पिछले वर्ष में, स्टॉक ने बैंक निफ्टी इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 31 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है। जबकि निफ्टी में 8 प्रतिशत की तेजी नजर आई है। 15 जनवरी को स्टॉक 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,694 रुपये पर पहुंच गया। प्राइवेट बैंक ने 18 जनवरी को कहा कि बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 2,301 करोड़ रुपये हो गया। ऐसे समय में जब बैंकिंग सेक्टर फंड की उच्च लागत से जूझ रहा है। इसके शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) दिसंबर तिमाही में दो बेसिस प्वाइंट (bps) बढ़कर 4.29 प्रतिशत हो गई।

    जेफरीज ने स्टॉक पर 2,070 रुपये के लक्ष्य के साथ इंडसइंड के लिए "खरीदारी" की रेटिंग दी है। इसमें कहा गया कि बैंक की NII ग्रोथ सभी कवरेज में सबसे अच्छी रही।

    उन्होंने अपने नोट में लिखा, "इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा, लेकिन उन्होंने 200 करोड़ रुपये के आकस्मिक बफर का इस्तेमाल किया। हम वित्त वर्ष 2024-26 में 20 प्रतिशत कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) की कर रहे हैं।"


    एचएसबीसी ने भी अनुरूप के मुताबिक Q3 नतीजों के आधार पर 2,040 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ "खरीदारी" की कॉल दी है। लेकिन उनका कहना है कि हायर स्लीपेज से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा, "हम वित्त वर्ष 2024-26 के दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट के लिए 23 प्रतिशत CAGR और प्रति शेयर आय (EPS) के 21 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाते हैं।"

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषकों ने कहा कि ताजा स्लीपेज या खराब लोन में वृद्धि, तिमाही के दौरान एक प्रमुख चिंता का विषय बनी रही। लेकिन वित्त वर्ष 2024 के लिए ईपीएस में 0.5 प्रतिशत और वित्त वर्ष 25 के लिए एक प्रतिशत की कटौती की गई।

    फिर भी ब्रोकरेज फर्म ने 1,850 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक पर "ओवरवेट" कॉल दी है

    बिजनेस फ्रंट पर, मैक्वेरी के विश्लेषकों ने कहा कि तिमाही के दौरान रिटेल बुक में 24 प्रतिशत की सालाना वृद्धि उत्साहजनक रही।

    ब्रोकरेज फर्म ने 1,900 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ इस स्टॉक पर "आउटपरफॉर्म" रेटिंग दी है। उन्होंने कहा, "रिटेल बुक की ग्रोथ व्हीकल बुक ग्रोथ से प्रेरित थी। लिक्विडिटी कवरेज रेशियो क्लासिफिकेशन मिक्स के अनुसार, रिटेल डिपॉजिट सालाना आधार पर 45 प्रतिशत तक सुधरा है।"

    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों ने 1,900 रुपये के लक्ष्य के साथ इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के लिए "खरीदारी" की रेटिंग दोहराते हुए कहा, "हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024-26 में आय 21 प्रतिशत CAGR होगी। इससे वित्त वर्ष 2025 में RoE 16.2 प्रतिशत हो जाएगा।"

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Jan 19, 2024 11:03 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।