Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- HOME FIRST FINANCE पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये। सालाना आधार पर Q3 में आय 205 करोड़ रुपये से बढ़कर 296 करोड़ रुपये रही। जबकि Q3 में मुनाफा 58.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 78.8 करोड़ रुपये रहा
DIXON TECHNOLOGIES (INDIA) पर दूसरे एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि DRI (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने कंपनी के प्लांट की जांच की है
Top 20 Stocks Today- क्रूड का भाव एक दिन में करीब 1.50% चढ़ा। ब्रेंट का भाव $79 के पार निकला। WTI में $74 के ऊपर कारोबार होता हुआ दिखाई दिया। IEA, OPEC के अनुमान से भाव चढ़े। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HOME FIRST FINANCE और CHENNAI PETRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) VERANDA LEARNING (RED)
सरकार की तरफ से न्यू गाइडलाइंस जारी की गई है
2) CL EDUCTAE (RED)
सरकार की तरफ से न्यू गाइडलाइंस जारी की गई है
3) INTERGLOBE AVIATION (RED)
सेक्टर पर सरकार की सख्त गाइडलाइंस आई है
4) LUPIN (GREEN)
US FDA से Febuxostat दवा के लिए मंजूरी मिली। वयस्कों में गठिया के इलाज में दवा का इस्तेमाल होता है
5) SUPREME PETROCHEM (RED)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 89.8 करोड़ रुपये से घटकर 67.7 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 1,180.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,187.7 करोड़ रुपये रही
6) CAPTAIN PIPE (GREEN)
फंड जुटाने के मुद्दे पर बोर्ड 27 जनवरी को बैठक करेगा
7) METRO BRANDS (RED)
सालाना आधार पर Q3 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 112 करोड़ रुपये से घटकर 97.8 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंसोलिडेटेड आय 598.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 635.5 करोड़ रुपये रही
8) REC (GREEN)
MNRE ने रूफटॉप सोलर प्रोग्राम के लिए REC को चुना। MNRE की RTS से 2026 तक 40,000 MW क्षमता का लक्ष्य है
9) SHOPPERS STOP (RED)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 62.7 करोड़ रुपये से घटकर 36.7 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 1,137.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,237.5 करोड़ रुपये रही
DRI (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने कंपनी के प्लांट की जांच की है
2) LG BALA FORGE (RED)
सैलरी बढ़ने की मांग पर मैसूर प्लांट में कर्मचारी हड़ताल करेंगे। 1 फरवरी को कर्मचारी 1 दिन की हड़ताल करेंगे। 8 फरवरी से कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे
3) EMS
उत्तराखंट के विकास नगर देहरादून प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर चुनी गई। कंपनी पानी की सप्लाई और सीवेज सिस्टम पर काम करेगी
4) SHALBY
कंपनी PK हेल्थकेयर में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी 102 करोड़ में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदेगी
5) HOME FIRST FINANCE
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 58.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 78.8 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 205 करोड़ रुपये से बढ़कर 296 करोड़ रुपये रही
6) FINE ORGANIC INDUSTRIES (RED)
महाराष्ट्र के बदलापुर के छोटे प्लांट के बगल के प्लांट में आग लगी
7) Utkarsh SFB (Red)
अगले हफ्ते IPO का लॉक-इन अवधि खत्म हो रही है
8) ONGC (GREEN)
ब्रेंट का भाव $79 के पार निकला। शेयर में तेजी संभव है। रेड सी में US ने हूती विद्रोहियों के एंटी शिप मिसाइल मार गिराया
9) OIL INDIA (GREEN)
ब्रेंट का भाव $79 के पार निकला। शेयर में तेजी संभव है। रेड सी में US ने हूती विद्रोहियों के एंटी शिप मिसाइल मार गिराया
10 ) ZEE (RED)
सोनी ने जी मर्जर के साथ मर्जर को लेकर आज मीटिंग बुलाई है। इसमें मर्जर के टर्मिनेट होने की आशंका है
अपडेट जारी-----
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)